ideas for Blogging Topics – क्या आप भी एक नए ब्लॉगर बनना चाहते हैं, लेकिन आपको यह कन्फ्यूजन होती है की मैच किस टॉपिक पर Blog बनाऊं | तो आज मैं आपको इस टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं कि आप किन 10 blog topics बना सकते हैं |

अगर हम 2020 की बात करें तो आप सभी जानते हैं आजकल Online Income लोगों के कमाने का एक जरिया बन गया है, और लोग ऑनलाइन कमाई करके काफी अच्छा जीवन व्यतीत कर रहे हैं | कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे कि Blogging, Freelancing, YouTube और Affiliate Marketing और भी बहुत सारे तरीके हैं जिनसे लोग आजकल बहुत सारा ऑनलाइन पैसा कमा रहे हैं |
तो अब आपने भी ऑनलाइन पैसा कमाने का सोच लिया है और आपने ऊपर बताए रास्तों में से ब्लॉगिंग को चलाएं लेकिन आपको यह कन्फ्यूजन होती है क्या ब्लॉगिंग किस टॉपिक पर करें यानी कि अगर आप ब्लॉगिंग की शुरुआत करना चाहते हैं तो आप किस blog post ideas को लेकर फिर बात कर सकते हैं |
ideas for Blogging Topics in Hindi
अगर हम किसी Blog की बात करें तोहर ब्लॉग कोई ना कोई टॉपिक या Niche पर जरूर होता है | लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि बहुत सारे बंदे मिक्स Blog बना देते हैं | इसका नुकसान होता है कि वह गूगल पर रैंक नहीं कर पाते | यदि आप अपना ब्लॉग किसी blogging ideas पर बनाएंगे तो वह जरूर रैंक करेगा | ideas for blogging topics
लेकिन अगर हम आज के समय की बात करें तो आज के समय में लोग Micro Niche ब्लॉगिंग कर रहे हैं इसका मतलब होता है किसी भी टॉपिक के अंदर का माइक्रो टॉपिक इसे हम Micro Niche भी कहते हैं | इसका फायदा होता है कि अगर कोई छोटा टॉपिक है तो उसके रैंक करना बहुत ही ज्यादा आसान हो जाता है |
आज मैं आपको कुछ ऐसे ही टॉपिक के बारे में बताने वाला हूं जिसको लेकर आप अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत कर सकते हैं | आपको जो भी टॉपिक या Niche में इंटरेस्ट हो आप उसका चुनाव कर सकते हैं |
जानिए 50 YouTube चैनल Ideas – अगर आप यूट्यूब चैनल शुरू करना चाहते है तो |
1. Technology Blog
अगर हम टेक्नोलॉजी के टॉपिक की बात करें, तो यह एक विशाल टॉपिक है कोई भी व्यक्ति अगर चाहे भी तो पूरे टेक्नोलॉजी के टॉपिक को एक साथ कवर बिल्कुल भी नहीं कर सकता, लेकिन अगर आप चाहो तो टेक्नोलॉजी के अंदर माइक्रो टॉपिक को चुन सकते हैं जैसे कि – कंप्यूटर, मोबाइल, इंटरनेट, एंड्राइड, डिवाइस आदि इन में से किसी एक टॉपिक को टारगेट करके अपने लिए एक ब्लॉग बना सकते हैं |
टेक्नोलॉजी के टॉपिक को अगर आप लेकर के चलते हैं तो मैं आपको पहले ही बताना चाहूंगा इसके अंदर दुनिया में सबसे ज्यादा Blog बन रखे हैं और इसमें कामयाब होना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है | टेक्नोलॉजी के Blog कि अगर हम बात करें तो इसको गूगल पर रैंक करवाना बहुत ही ज्यादा | ideas for blogging topics
2. How to and What is
अगर आप How to and What is बाली टॉपिक को लेकर के चलते हैं तो मैं आपको बताना चाहूंगा इस पर अगर Blog बनाया जाए तो बहुत ही जल्दी रैंक होने की संभावना है | क्योंकि इसके अंदर लोग बहुत से सवाल करते हैं How to और What is Keywords को लेकर आप इन सभी सवालों का जवाब दे सकते हो लोग निम्न तरीकों के सवाल पूछते हैं जैसे कि – How to make Money Online, What is SEO, How to Rank on Google Search या फिर How to do Blogging.
अगर हम इसके कंपटीशन की बात करें, तो इसमें ज्यादातर Keywords long-tail होते हैं | इसमें फायदा यह होता है कि इसके अंदर एक ही सवाल को भिन्न-भिन्न तरीके से पूछा जाता है इससे कीवर्ड की कमी तो होती ही नहीं है | बस आपको यह देखना पड़ता है कि आप How to और What is कीवर्ड को किस किस तरह से उपयोग में लाते हो |
3. Health and Fitness
आप सभी जानते हैं आजकल लोगों के अंदर Healthy और Fit रहना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं | हर उम्र के लोगों के अंदर इस चीज का क्रेज है कि वह हेल्थी रहे | जो भी लोग आज के इस वातावरण में हेल्थी और फिट रहना चाहते हैं वह सभी इन टॉपिक के बारे में इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं |
अगर आप भी हेल्थ और फिटनेस के बारे में अच्छी खासी जानकारी रखते हैं व्हाट इस टॉपिक पर Blog बना सकते हैं, और लोगों को टिप्स बता सकते हैं कि वह अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में हेल्थी कैसे रहे और अपनी फिटनेस के लिए उन्हें क्या-क्या करना चाहिए | ideas for blogging topics
आप चाहे तो अपने इस ब्लॉग में हेल्थ, मेडिटेशन, दवाइयां, फूड, योगा और एक्सरसाइज इन सभी के बारे में जानकारी प्रदान कर सकते हैं या आप चाहे तो इनमें से भी कोई एक टॉपिक को चुनकर Micro Niche पर एक ब्लॉग बना सकते हैं |
4. Sports
खेल किसे पसंद नहीं होता और खेल एक जबरदस्त तरीका है जिससे लोग अपने आप को पेट रख सकते हैं और आजकल लोग खेल पर काफी ज्यादा ध्यान देने लगे हैं चाहे आप कोई भी खेल की बात कर ले जैसे कि फुटबॉल, क्रिकेट, हॉकी, बैडमिंटन, कबड्डी या फिर बास्केटबॉल दुनिया में बहुत सारे खेल हैं और बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो खेल को अपने करियर के रूप में देखते हैं | आप अपने Blog की मदद से इन सब की मदद कर सकते हैं |
आप अपने ब्लॉग में जानकारी दे सकते हैं कि किस खेल के लिए कौन सी एक्सरसाइज अच्छी है | अलग अलग तरीके से खेल खेलने के टिप्स भी अपने ब्लॉग में दे सकते हैं | साथ ही साथ आप अलग-अलग तरीकों के खेलों के लिए उपयोग में लाई जाने वाले इक्विपमेंट के बारे में भी जानकारी दे सकते हैं | साथ ही साथ आप अपनी कमाई के लिए इसके अंदर एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं| ideas for blogging topics
जानिए आप यूट्यूब चैनल शुरू करके लाखो रुपये कैसे कमा सकते है |
5. Review
किसी भी टॉपिक पर रिव्यु करना आजकल बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में चल रहा है आप अपने लिए भी एक रिव्यु से रिलेटेड Blog बना सकते हैं | अपने ब्लॉग में किसी डिवाइस जैसे कि मोबाइल, लैपटॉप, ग्राफिक कार्ड, कंप्यूटर इक्विपमेंट आदि का रिव्यू दे सकते हैं, आप चाहे तो किसी वेबसाइट का भी रिव्यु दे सकते हैं, और अलग अलग तरीके की सर्विस इसका भी रिव्यू ऑफ दे सकते हैं | आप अपने ब्लॉग के जरिए आने वाली या फिर लॉन्च हो गई मोटरसाइकिल या कारों का धीरे भी रिव्यु दे सकते हैं |
आप सभी जानते हैं कि हम कोई चीज खरीदने से पहले उसके बारे में अच्छी तरीके से जानकारी लेना चाहते हैं तो लोग भी ऐसा करते हैं | आप ऐसे ही एक ब्लॉग के जरिए रिव्यु करके इस तरीके से बहुत से लोगों की मदद कर सकते हैं | ideas for blogging topics
6. Status
बहुत सारे लोग भारत में शायरी, स्टेटस, विशिंग आदि एक दूसरे को भेजते हैं तो आप इससे जुड़े टॉपिक पर एक ब्लॉग बना सकते हैं – जिस पर आप शायरी, थॉट, स्टेटस, विशिंग या व्हाट्सएप स्टेटस आदि को लिख सकते हैं | आप चाहे तो अलग-अलग कैटेगरी में भी भारत के त्योहारों के टॉपिक बना सकते हैं जैसे कि दिवाली को लेकर, होली, स्वतंत्रता दिवस इन सभी पर शायरी, व्हाट्सएप स्टेटस या विशिंग आदि के रूप में लिख सकते हैं जो लोग बहुत ही ज्यादा शेयर करते हैं| ideas for blogging topics
आप इस ब्लॉग में ग्रीटिंग बना सकते हैं, विशिंग इमेज अपलोड कर सकते हैं, व्हाट्सएप स्टेटस अपलोड कर सकते हैं जो लोग बहुत ही ज्यादा डाउनलोड करते हैं और लोगों को शेयर भी करते हैं|
7. Education और Job
मैं आपको सलाह दूंगा कि अगर आप एक ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आप एजुकेशन या जॉब की जानकारी से जुड़ा एक ब्लॉग बना सकते हैं | यदि आप एक एजुकेशन पर ब्लॉग बनाते हैं तो आप उसके अंदर जो जानकारी प्रोवाइड करेंगे वह स्टूडेंट्स के लिए बहुत ही ज्यादा मददगार साबित हो सकती है | अपने ब्लॉग में आप पढ़ाई से जुड़ी बहुत सारी चीजों के बारे में विस्तार से बता सकते हैं|
लेकिन अगर आप एक Blog बनाते हैं तो आप जॉब से जुड़ी जानकारियां भी दे सकते हैं उसके अंदर आप नई जॉब की पोस्टिंग, एग्जाम से जुड़ी जानकारियां, करियर रिलेटेड सवाल आदि के बारे में विस्तार से बता सकते हैं |
8. Lyrics
आप सभी जानते हैं गानों के बारे में लोग सर्च करते रहते हैं और कभी कोई गाना यूट्यूब पर छा जाता है लोग उसके लिरिक्स ढूंढते रहते हैं | तो यह भी एक टॉपिक हो सकता है आप चाहे तो अपने ब्लॉग में Lyrics डालकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं | ideas for blogging topics
अगर हम बात करे लिरिक्स की वेबसाइट पर बहुत कम समय में और बहुत कम मेहनत करनी पड़ती है लेकिन ट्रैफिक बहुत ज्यादा आता है |
9. Affiliate Site
एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में तो आपने सुना होगा बहुत ही ज्यादा पैसे कमाने में काम आती है | आप एक Blog बना सकते हैं जो एफिलिएट के माइक्रो टॉपिक से जुड़ा हो | उसके लिए आप Amazon वेबसाइट से किसी एक टॉपिक को चुन सकते हैं जैसे कि – मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर इक्विपमेंट, फैशन आदि |
जब आप एक एफिलिएट ब्लॉग बना देते हैं, तो आप अपने Amazon Affiliate Link को प्रमोट कर सकते हैं | और जब भी कोई वहां से कोई प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपके अच्छे खासे पैसे बन जाएंगे |
10. Tips and Tricks
आप सभी जानते हैं लोगों को कई बारी परेशानियां जाती हैं जैसे कि मोबाइल, कंप्यूटर, एंड्राइड, विंडोज या फिर इंटरनेट से जुड़ी हुई | तो इसके ऊपर भी आप एक अच्छा सा ब्लॉग बना सकते हैं जिससे कि आप इन सभी टॉपिक के ऊपर लोगों की परेशानियों को सुलझा सकते हैं | और अगर आप अपने ब्लॉग में अच्छी खासी टिप्स और ट्रिक्स के बारे में बताते हैं तो भी लोगों को वह पसंद आती है और आपका ब्लॉग काफी फेमस हो सकता है |
10 ideas for Blogging Topics
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको 10 ideas for Blogging Topics के बारे में बताया, तो आप ऊपर दिए गए किसी भी टॉपिक पर अपने लिए Blog बना सकते हैं | मैं आपको सलाह दूंगा जिस चीज पर आपको इंटरेस्ट हो आप केवल उसी के ऊपर ही Blog बनाएं | यदि आप माइक्रो टॉपिक के ऊपर कोई Blog बनाते हैं तो गूगल पर रैंक जरूर करता है |
तो आशा करता हूं आपको यह आर्टिकल ideas for blogging topics अच्छा लगा होगा | प्लीज इसे अपने सोशल मीडिया फेसबुक और व्हाट्सएप पर अपने दोस्तों से शेयर जरूर करें | इससे मुझे मोटिवेशन मिलेगी और मैं आपके लिए और अच्छे-अच्छे टॉपिक लेकर के आऊंगा जो आप के काम आए | अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं |
अगर आप सोशल मीडिया और तकनीक के बारे में आसान और हिंदी भाषा में जानना और सीखना चाहते हैं तो आप हमारे युटुब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं | नीचे आपको हमारी युटुब चैनल का बटन मिल जाएगा | धन्यवाद |