Buddy Loan Kaise Le – आप यह जानते तो होंगे कि आज के समय में पैसा कितना जरूरी है, अगर हम अपने जिंदगी से जुड़े सबसे बुनियादी जरूरतों को देखें तो उसमें आने वाला खाना और पानी यह भी आज पैसों से ही मिलता है| यदि आपके पास पैसा नहीं है तो आपको भूखा भी रहना पड़ सकता है| तो आप सभी पैसों की अहमियत तो जानते ही हैं, अब मान लीजिए अगर कभी बहुत जरूरत आने पर पैसों की जरूरत पड़ जाए, तो ऐसी मुसीबत के समय आपको कहीं से भी पैसे की जरूरत पड़े और आपको कहीं से पैसे ना मिले तो पैसे कहां से मिलेंगे| तो मैं आपको बताने वाला हूं ऐसी मुसीबत के समय आप ऑनलाइन लोन लेकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं|

आज के इस पोस्ट के अंदर मैं आपको एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूं जो आपको ऑनलाइन लोन देगी| और उस एप्लीकेशन का नाम है Buddy Loan App. दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप Buddy Loan Application की मदद से लोन के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं|
साथी साथ मैं आपको buddy loan details के बारे में बताऊंगा कि आप लोन लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी| इसके साथ साथ Buddy Loan App आपको कितने दिन में लोन दे देगा| इसके साथ साथ आपको मैं बताऊंगा Buddy Loan Apps अगर आप लोन लेते हैं तो आपको कितना प्रतिशत ब्याज भरना पड़ेगा| अगर आप भी Loan लेना चाहते हैं Buddy Loan App की मदद से तो यह पोस्ट को ध्यान से पढ़िए| चलिए शुरू करते हैं|
- Buddy Loan App Details
- Buddy Loan App से कितना लोन मिलेगा
- Buddy Loan App कितने समय के लिए लोन देता है|
- Buddy Loan App से लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा| [buddy loan interest rate]
- Buddy Loan App से लोन लेने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी| [buddy loan documents required ]
- Buddy Loan App से कौन-कौन लोन ले सकता है | buddy loan eligibility
- Buddy Loan App लोन लेने के लिए सबसे बेहतर क्यों है
- Buddy Loan App से लोन कैसे ले सकते हैं
Buddy Loan App Details
दोस्तों आप जानते ही होंगे Buddy Loan App एक ऐसी एप्लीकेशन है जो आपको लोन प्रोवाइड करती है| यदि आपका कोई काम पैसों की वजह से अटका हुआ है तो आप इस Buddy Loan एप्लीकेशन की मदद से आसानी से लोन लेकर अपने कामों को पूरा कर सकते हैं | इस Buddy Loan App की मदद से आप 15 लाख तक का लोन बड़ी ही आसानी से ले सकते हैं| मैं आपको बताना चाहता हूं Buddy Loan App की शुरुआत 22 सितंबर 2020 को हुई थी, और इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 11 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं|
Buddy Loan App से कितना लोन मिलेगा
दोस्तों आप Buddy Loan App की मदद से कम से कम 10,000 से लेकर ज्यादा से ज्यादा 15 लाख तक का लोन बड़ी ही आसानी से ले सकते हैं|
Buddy Loan App कितने समय के लिए लोन देता है|
अगर आप Buddy Loan App की मदद से लोन लेते हैं तो आपको उसे भरने के लिए कम से कम 6 महीने और ज्यादा से ज्यादा 5 साल तक का समय मिलेगा|
Buddy Loan App से लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा| [buddy loan interest rate]
दोस्तों अगर आप Buddy Loan App की मदद से लोन लेते हैं, तो आपका जितना भी अमाउंट होगा उस पर 11.99% ब्याज लगेगा|
उदाहरण के लिए – यदि आप 1 साल के लिए यानी कि 365 दिनों के लिए ₹100000 का लोन लेते हैं तो आपको 1 साल के बाद 110129 रुपए का भुगतान करना होगा|
Buddy Loan App से लोन लेने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी| [buddy loan documents required ]
- आपका आधार कार्ड होना अनिवार्य है
- लोन लेने के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी
- इसके साथ साथ आपकी बैंक स्टेटमेंट की भी जरूरत पड़ेगी
Buddy Loan App से कौन-कौन लोन ले सकता है | buddy loan eligibility
- यदि आप भारत के नागरिक हैं तो आप लोन ले सकते हैं
- आपकी मासिक आय होनी चाहिए
- आपकी उम्र 21 साल से 45 साल के बीच में होनी चाहिए
- न्यूनतम आय आपकी ₹12000 महीना होनी चाहिए
Buddy Loan App लोन लेने के लिए सबसे बेहतर क्यों है
- Buddy Loan App में आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ती.
- लोन भरने के बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं
- इसका ब्याज भी बहुत कम है
- इसमें आप से कोई भी क्रेडिट हिस्ट्री नहीं मांगी जाती
Buddy Loan App से लोन कैसे ले सकते हैं
- सबसे पहले आपको Buddy Loan App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना पड़ेगा
- उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना पड़ेगा
- इसके बाद आपको अपनी सारी जानकारी भरने पड़ेगी
- अब आपको आपके अपने सारे डॉक्यूमेंट जो मैंने ऊपर बताए हैं अपलोड करने होंगे
- इसके बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और आपके पैसे आपके दिए हुए अकाउंट नंबर में पहुंच जाएंगे|
तो आज की पोस्ट में मैंने आपको बताया कि आप Buddy Loan App की मदद से लोन कैसे ले सकते हैं, और उसे अप्लाई कैसे कर सकते हैं| साथी साथ मैंने आपको बताया Buddy Loan App से लोन लेने के लिए आपको कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी| इसके अलावा आप Buddy Loan App की मदद से कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं, आपका कितना ब्याज लगेगा आपको मैंने इस पोस्ट में बहुत ही सारी जानकारी दी|
दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी और इससे कुछ सीखने को मिला तो आपने छोटी सी रिक्वेस्ट है प्लीज इस पोस्ट को शेयर करें ताकि जरूरतमंद की हेल्प हो सके| अगर इस पोस्ट से संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं| पोस्ट को पढ़ने के लिए आपने अपना कीमती समय दिया आपका बहुत-बहुत शुक्रिया| मिलते हैं अगली पोस्ट में|