Hacker Kaise Bane – हैकिंग सीखने से पहले, ये जानकारी होनी ज़रूरी है
इस ब्लॉग में हम बात करेंगे की Hacking क्या होती है Hackers कितने तरह के होते हैं | Black Hat Hackers, White Hat Hackers, और Grey Hat Hackers में क्या फर्क होता है |
Hacker Kaise Bane ?
यह इंटरेस्टिंग सवाल है जहां मैं आपसे Hacking के बारे में बात की है, आपके मन में शायद यह सवाल होता होगा Ethical Hacking क्या होती है ? क्या हैकिंग Legal होती है या Illegal होती है और Black Hat Hackers, White Hat Hackers, और Grey Hat Hackers मे क्या Deference होता है | मुझे उम्मीद है कि हैकिंग के बारे में यह Blog आपको जरूर पसंद आएगा |आप समझ जाएंगे की Hacker कितने Type के होते हैं Ethical Hacking क्या होती है और हैकिंग इलीगल होती है या लीगल |Hacker Kaise Bane

हैकर 3 तरह के होते हैं Black Hat Hacker जो बहुत ही ज्यादा काले काम करते हैं, जैसे बड़ी-बड़ी कंपनियों की Computer Hack करना लोगों के Bank Account Hack करना जितने भी काले काम होते हैं वह Black Hat Hackers करते हैं | यह कई तरह के होते हैं इस प्रकार के हैकर जो FB Hack करते हैं इन्हें Facebook Hacker भी कहते हैं यह Instagram को भी हैक करते हैं WiFi को Hack करते हैं मतलब यह किसी भी तरह से प्रोग्राम के अंदर जाकर Password तक हैक कर लेते हैं|
यह भी पढ़े – टेलीग्राम से पैसे कमाने के सबसे ज़्यादा आसान तरीके <— बस तीन मिनट लम्बी पोस्ट

अगर हम बात करें White Hat Hacker की यह हैकर कोई भी गलत काम नहीं करता | इस प्रकार के हैकर कंपनियों में काम करते हैं और कंपनी को Security प्रदान करते हैं |

और अगर हम बात करें Grey Hat Hacker की यह ना तो किसी से पैसे लेते हैं, ना किसी के लिए काम करते हैं | इस प्रकार के हैकर अपने Skill का मजे के लिए इस्तेमाल करते हैं ।
नीचे दी गई Video में मैंने हैकिंग के बारे में पूरे विस्तार से बताया है | अगर आप हैकिंग के बारे में और ज्यादा Basic Knowledge जानना चाहते हैं तो आप वह वीडियो देख सकते हैं |
[…] बहुत सा महत्वपूर्ण डाटा होता है, जो Hacker भी चुरा सकते हैं, इसीलिए विपिन का […]
[…] में जानना चाहते हैं – तो आप हमारे Hacker Kaise Bane पोस्ट को देख सकते हैं […]
[…] […]
Hackr