अगर आप जाना चाहते हैं How to Delete Instagram account तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको सभी स्टेप्स बताने वाला हूं जिससे आप अपने Instagram Account ko Permanently और Temporary डिलीट कैसे किया जाता है|

क्या आप अपनी Instagram ID को डिलीट करना चाहते हैं मगर आप कर नहीं पा रहे हैं, तो टेंशन लेने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है आज के चार्ट कल में मैं आपको बताऊंगा कि आप Instagram Account को Permanently Delete या फिर Temporarily Disable कैसे कर सकते हैं, जाने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पड़े जिसमें मैं आपको Step by Step बताऊंगा|How to Delete Instagram account
Instagram Permanently Delete या फिर Deactivate Instagram दोनों में क्या फर्क है?
अपनी इंस्टाग्राम आईडी को डीएक्टिवेट करने के 2 तरीके होते हैं, और यह दोनों तरीके एक दूसरे से बिल्कुल अलग अलग हैं|How to Delete Instagram account
Deactivate Instagram Account Temporarily – सबसे पहले जानते हैं क्या है अपने इंस्टाग्राम को Temporarily Deactivate करना, यदि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट कोTemporarily Disable करते हैं तो इससे आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में जितनी भी फोटो होती हैं, कमेंट होते हैं, या फिर जितने भी लाइक होते हैं वह सभी छुप जाते हैं| और इसके बाद जब भी आप दोबारा से अपने इंस्टाग्राम आईडी को लॉगइन करते हैं जितने भी इंफॉर्मेशन होती है वैसे भी दोबारा से एक्टिव हो जाती है|
Permanently Delete Instagram ID – आप जानते हैं कि अपने Instagram Account को Permanently Delete करना किसे कहते हैं, जब आप अपने इंस्टाग्राम को परमानेंटली डिलीट कर देते हैं तो इसके बाद आपकी इंस्टाग्राम अकाउंट में जितने भी फोटो होती हैं, जितनी भी वीडियो होती हैं, कमेंट, लाइक और Followers सब कुछ Permanently डिलीट हो जाता है| इसके बाद उसे कभी वापस नहीं लेकर आए जा सकता|
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंटली डिलीट (Permanent Delete Instagram Account) करने का एक और नुकसान होता है, यदि आप इस मेथड से अपने अकाउंट को Deactivate करते हैं, तो आप कभी भी अपने उस इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉगइन नहीं कर पाएंगे साथ ही साथ आप अपने उस यूजरनेम से कोई भी दूसरी Instagram ID Create नहीं कर पाएंगे|
तो यदि आप यह सोच रहे हैं कि आपको अपनी इंस्टाग्राम आईडी को डिलीट करना है, तो आपको एक बार अच्छे से सोच लेना चाहिए क्योंकि इसके अंदर आपको दो ऑप्शन मिलते हैं परमानेंटली डिलीट करना या फिर टेंपरेरिली बेस पर डिलीट करना|
इंस्टाग्राम की आईडी डीएक्टिवेट कैसे करें –
How to Delete Instagram Account Temporarily
यदि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Temporarily Disable करना चाहते हैं तो हमारे बताए हुए इन स्टेप्स को जरूर फॉलो करें|
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिसएबल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉग इन करना पड़ेगा|
इसके बाद आपको ऊपर दाएं तरफ अपनी प्रोफाइल पिक्चर देखेगी आपने उस पर क्लिक करना है उस पर क्लिक करने के बाद आप अपनी प्रोफाइल पर आ जाएंगे|

इसके बाद आपको फोटो में दिखाइए अनुसार Edit Profile पर क्लिक करना है |

इसके बाद आपको इसी पेज में सबसे नीचे की तरफ जाना है, यहां पर आपको “Temporarily Disable My Account” का लिंक दिखेगा आपने उस पर क्लिक करना है|

इसके बाद आप एक अलग पेज पर चले जाएंगे, यहां पर आपसे एक सवाल पूछा जाएगा की “Why are you disabling your account” यानी कि आप अपने अकाउंट को डिसएबल क्यों कर रहे हैं| इस सवाल का उत्तर देने के लिए आपको इसके दाई तरफ drop down-menu दिखेगा आपने इस पर क्लिक करके किसी एक ऑप्शन का चुनाव करना है|
इसके बाद आपको अपनी Instagram Profile का पासवर्ड डालना है|
इसके बाद आपको “Temporarily Disable Account” पर क्लिक करना है| और आपका अकाउंट टेंपरेरिली डिसएबल हो जाएगा| जब भी आप दोबारा से अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालेंगे तो आपका अकाउंट दोबारा से एक्टिव हो जाएगा|
How to Delete Instagram Account Permanently
यदि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Permanently Delete करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें|
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉगइन करना पड़ेगा, लेकिन आपको यह बात को ध्यान में रखना है इसके लिए आपको अपनी इंस्टाग्राम एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं करना है क्योंकि आप अपने Instagram Account को Permanently Delete एप्लीकेशन के माध्यम से नहीं कर सकते|
अपनी इंस्टाग्राम आईडी को परमानेंटली डिलीट करने के लिए आप इस How to Delete Instagram Account लिंक पर क्लिक करें|
इसके बाद आपको पिक्चर में दिखाएं गाय पेज की तरह ऑप्शन दिखेगा आपने इस पर क्लिक करके अपना ऑप्शन सिलेक्ट करना है|
इसके बाद आपको अपना पासवर्ड डालना है, फिर नीचे दिए गए बटन “Permanently Delete my Account” पर क्लिक करना है|
अब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डीएक्टिवेट हो चुका है|
यह भी पढ़े – Instagram Swipe up Feature Hack without 10k
तो आज किस आर्टिकल में मैंने आपको बताया क्या आप “Instagram Account Permanently Delete kaise Kare” मैंने आपको 2 तरीके बताएं how to delete instagram account temporarily औरHow to Delete Instagram Account Permanently . इस आर्टिकल को आप अपने सोशल मीडिया व्हाट्सएप और फेसबुक पर जरूर शेयर करें और शूटआउट पाने के लिए हमारे सोशल मीडिया को टैग जरूर करें| यदि आपका आप भी कोई सवाल या सुझाव है ताक में नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं|
अगर आप सोशल मीडिया और तकनीक के बारे में आसान और हिंदी भाषा में सीखना और जानना चाहते हैं टॉप मारी युटुब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं आपको नीचे लिंक मिल जाएगा| आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद|