आपके मन में भी यह कई बार सवाल आता होगा, कि बड़े YouTubers आखिर ऐसा क्या करते हैं जिस वजह से उनके बहुत सारे व्यूज आते हैं| और यदि आप उनका 5% भी कर ले तो आपके यूट्यूब व्यूज भी धीरे-धीरे बढ़ने लगेंगे| तो आज किस आर्टिकल में हम इसी बारे में बात करने वाले हैं कि आखिर वह कौन से Factor है जो बड़े यूट्यूब अपनाते हैं, और जिनसे आप बहुत कुछ सीख सकते हो|how to get more views on YouTube in Hindi

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको जो चीजें बताने वाला हूं, वह सब चीजें एकदम Genuine है, और जो मैं आज आपको फैक्ट बताने वाला हूं वह सभी बड़े YouTubers अपनाते हैं| लेकिन आपको इस आर्टिकल से सीखना है और अपने यूट्यूब चैनल पर इंप्लीमेंट करना है| मैं आपको एक और चीज छोटी से बताना चाहूंगा कि जो बड़ा You Tuber बना है 1 दिन में नहीं बना है उसने कड़ी मेहनत करी है जिस वजह से वह इस मुकाम पर है|
तो मैं आशा करता हूं, आप मेरे बताए गए इस आर्टिकल को अच्छे से पड़ेंगे ताकि आप इससे बहुत कुछ सीख पाए और इंप्लीमेंट कर पाए| यूट्यूब पर अपने सपने को पूरा कर पाए और अपनी फैमिली को एक अच्छा जीवन दे पाए| चलिए अब ज्यादा समय व्यतीत नहीं करते अपने टॉपिक पर आते हैं| तो मैंने आपको नीचे 10 पॉइंट बताएं जो बड़े YouTuber अपनाते हैं अपनी यूट्यूब वीडियो में Views लाने के लिए|
Subscriber Reach – How to get More Views on YouTube in Hindi
तो पहला पॉइंट है हाई सब्सक्राइबर, जी हां दोस्तों जब आपके युटुब चैनल पर ज्यादा सब्सक्राइबर होते हैं तो आपके ज्यादा व्यूज आते ही हैं| अब आप यह सोचेंगे यह तो कॉमन सी बात है लेकिन हमारे ज्यादा व्यूज क्यों नहीं आते चलिए इसे एग्जांपल के तौर पर समझते हैं| मान लीजिए आपके 100 सब्सक्राइबर्स हैं और आपने कभी भी अपने दोस्तों से या अपने दूसरे अकाउंट से कभी भी अपने युटुब चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया जितने भी आपके 100 सब्सक्राइबर आये हैं वह ऑटोमेटिकली आए हैं, आपके कंटेंट से अट्रैक्ट होकर|how to get more views on youtube 2020
यह भी पढ़े – 50 यूट्यूब चैनल आईडिया, जिस पर 2020 में सबसे ज्यादा पैसे कमाए गए <— बस तीन मिनट लम्बी पोस्ट
तो यूट्यूब आपके सब्सक्राइबर के ब्राउज़र पेज पर आपकी वीडियो जरूर दिखाएगा, और यदि आपका पिछले सभी कंटेंट अच्छे होंगे तो आपके जितने भी सब्सक्राइबर हैं वह आपकी वीडियो दोबारा देखने जरूर आएंगे| तो यही कारण है, आपको अपने कंटेंट को बहुत ही अच्छा बनाना है जिससे आपके सभी सब्सक्राइबर आप से जुड़े और आपको देखना पसंद करें|how to get more views on YouTube
YouTube Notification Reach
यूट्यूब पर सबसे पहले ज्यादा व्यूज आने का मुख्य कारण होता है नोटिफिकेशन बेल इसलिए सभी YouTubers आपसे हमेशा यह बोलते हैं कि आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और बैल आइकन जरूर दबाएं| इससे फायदा क्या होता है चलिए अब इसे विस्तार से समझ लेते हैं
यह मान लीजिए कि आपके युटुब चैनल पर जितने सब्सक्राइबर हैं उनमें से 25% ने बैल आइकन को दबाया है| तो जैसे ही आप कोई नई वीडियो को अपलोड करते हैं तो 100 में से 25 लोगों के पास आप की नई वीडियो की नोटिफिकेशन जाएगी| अब उन 25 में से 12 से 13 लोग आपकी वीडियो को देखते हैं| तो ऐसा ही बड़े यूट्यूब चैनल के साथ ही होता है| स्पेशली Tech और एजुकेशनल यूट्यूब चैनल के साथ| लेकिन उसमें भी मैटर करता है कि आपका कंटेंट कैसा है, यदि आपका कंटेंट अच्छा होगा तो आपके व्यूज ज्यादा आएंगे|how to get more views on youtube free
यही कारण है कि बड़े युटयुबर्स जिनके लाखों में सब्सक्राइबर होते हैं तो उनके अगर 20 से 25% नोटिफिकेशन बेल की वजह से वीडियो को देखते हैं तो यूट्यूब जल्दी ही उनकी वीडियो को दूसरे नए विवर्स के सामने दिखाता है ताकि उस वीडियो पर और ज्यादा Views आए|
All Social Media Reach
दोस्त तीसरा कारण है, उनकी सोशल मीडिया रीच, जी हां दोस्तों आपने देखा होगा जो बड़े-बड़े YouTubers होते हैं उनके दूसरे सोशल मीडिया पर भी अच्छे खासे Followers होते हैं| यह भी कारण होता है उनके यूट्यूब वीडियो पर ज्यादा व्यूज आने का| अब कोई नई वीडियो को अपलोड करते हैं तो अपने सभी सोशल मीडिया पर उसका लिंक जरूर शेयर करते हैं जिससे उनके अलग-अलग जगह से Views आते हैं|how to get more views on youtube and subscribers
YouTube Community Tab
दोस्तों यूट्यूब कम्युनिटी टैब यह बहुत ही ज्यादा यूजफुल टूल है जो यूट्यूब ने हमारे को दिया है| यदि आपको इसका सही तरीके से इस्तेमाल करना आ जाए तो आप भी यूट्यूब पर अपने व्यूज को बढ़ा सकते हो| लेकिन main कारण इसके अंदर भी यही होता है कि आपका कंटेंट अच्छा होना चाहिए| चलिए अब इसे भी थोड़ा विस्तार से समझ लेते हैं|how to get more views on YouTube
देखिए जब आप कोई नई वीडियो को अपलोड करते हैं तो यूट्यूब सबसे पहले नोटिफिकेशन के जरिए आपके कुछ सब्सक्राइबर्स को बता देता है कि आपने नई वीडियो अपलोड करी है| लेकिन जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि आपके यदि 100 सब्सक्राइबर में से 25% ने बैल आइकन को दबाया है तो आपके 25% सब्सक्राइबर के पास ही नोटिफिकेशन जाएगी कि आपने नई वीडियो अपलोड करि है और उनमें से 12 या 13 लोग देखेंगे| अब उससे ज्यादा व्यूज लाने के लिए काम में आता है कम्युनिटी टैब| लेकिन आपको कम्युनिटी टैब 1000 सब्सक्राइबर के बाद ही मिलता है|
अब जो बाकी के 75% सब्सक्राइबर हैं उनको एक और चांस देने के लिए आपको यूट्यूब के तरफ से एक फीचर मिला है, यूट्यूब कम्युनिटी टैब आप इस पर अपनी वीडियो का लिंक शेयर कर सकते हैं ताकि आप अपने बाकी के Viewers को अपनी नई वीडियो की जानकारी दें, अब इससे और फायदा मिलता है की जिन्होंने आपके युटुब चैनल की बैल आइकन प्रेस कर रखा है उनके पास दोबारा से नोटिफिकेशन जाती है तो आपके व्यूज बढ़ जाते हैं|how to get more views on youtube as a gamer
आप सोचिए यही ट्रिक जब बड़े यूट्यूब पर से करते हैं तो उनके व्यूज इसलिए बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं|
YouTube Story Reach
चलिए अब बात करते हैं यूट्यूब के एक और बढ़िया फीचर की, जोकि है YouTube Story जी हां दोस्तों यह बहुत ही बेहतरीन फीचर है अगर आपको इसका इस्तेमाल करना आ जाए| लेकिन यह फीचर आपको 10,000 सब्सक्राइबर के बाद ही मिलता है| तो अब इसे विस्तार से समझते हैं| अब जिसके 10,000 सब्सक्राइबर हैं और वह अपने यूट्यूब स्टोरी पोस्ट में, कोई पोस्ट डालता है अपनी लेटेस्ट वीडियो से जुड़ी तो उसकी Reach बहुत ही ज्यादा होती है अगर आपका स्टोरी फीचर इनेबल है यानी कि आपके 10,000 तक स्क्रबर हैं तो आप कभी यह नोटिस करना जब आपको स्टोरी डालते हैं तो आपके स्टोरी में व्यूज बहुत ही ज्यादा आते हैं|
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि यूट्यूब ने स्टोरी टैब को बहुत ही ज्यादा प्रमोट कर रखा है और इसकी Reach उन लोगों तक भी जाती है जिन्होंने आप को सब्सक्राइब नहीं कर रखा और आपको स्टोरी भी बहुत ही ज्यादा प्रोफेशनल डालनी पड़ेगी जिससे जो भी आपकी स्टोरी को देखेगा वह आपके युटुब चैनल पर जरूर आएगा अगर वह प्रोफेशनल हुई तो|
अब इसे जोड़ते हैं किसी बड़े यूट्यूब चैनल से मान लीजिए आपके चैनल पर 10,000 तक स्क्राइबर्र हैं तो आप की स्टोरी रीच 6 से 7000 जरूर होगी| तो यदि कोई बड़ा YouTuber यूट्यूब स्टोरी फीचर का इस्तेमाल करता है तो उसकी स्टोरी रिच लाखों में होगी| यह भी कारण है उनकी यूट्यूब वीडियो में ज्यादा व्यू जाते हैं|how to get more views on youtube trick
Instagram Swipe Up
जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि बड़े यूट्यूब पर की सोशल मीडिया Reach बहुत ही ज्यादा होती है| उसी तरह अगर हम इंस्टाग्राम का एग्जांपल ले यदि आपके इंस्टाग्राम पर 10,000 फॉलोअर्स और आपके हर पोस्ट पर अच्छे खासे लाइक और कमेंट आते हैं| तो आप इंस्टाग्राम के स्वाइप अप फ़ीचर का इस्तेमाल बहुत ही अच्छे से कर सकते हैं और अपनी यूट्यूब के व्यूज को बहुत ज्यादा बढ़ा सकते हैं|
यह भी पढ़े – बिना 10,000 फोल्लोवेर्स के कैसे करे स्वाइप उप फीचर का इस्तेमाल ?
बड़े YouTubers भी ऐसे करते हैं अपनी यूट्यूब वीडियो पर Views को बढ़ाने के लिए| अगर आपके यूट्यूब पर 10,000 सब्सक्राइबर हैं और आपने ऊपर बताई हुई सारी टिप्स को ध्यान से समझा और अपने व्यूज पहले के मुकाबले बढ़ाये| तो अब मान लीजिए आपके इंस्टाग्राम पर भी 10,000 फॉलोअर्स है और आपके लाइक और कमेंट अच्छे-अच्छे आते हैं| तो आप इंस्टाग्राम स्वाइप अप फीचर का इस्तेमाल करके यूट्यूब पर अपने व्यूज को पहले के मुकाबले और ज्यादा बढ़ा सकते हैं| जैसे कि बड़े युटयुबर्स करते हैं|
Sharing
तो यह भी सोशल मीडिया से जुड़ा ही एक टिप है, तो आपको इसे भी ध्यान से समझना पड़ेगा| बड़े YouTuber अपनी वीडियो को अपने सब्सक्राइबर से शेयर करने के लिए जरूर कहते हैं, और जो उनके सबसे अच्छे सब्सक्राइबर्स होते हैं वह वीडियो को जरुर शेयर करते हैं क्योंकि वह अपने पसंदीदा YouTuber से बहुत जुड़े हुए होते हैं| how to get more views on YouTube
तो आपको भी इसी चीज से सीखना है यदि आपके कम यूट्यूब सब्सक्राइबर हैं तो आपको अपने सब्सक्राइबर से कनेक्ट होकर रहना है ताकि अगर आपकी 100 में से 10 सब्सक्राइब भी आपकी वीडियो को शेयर करते हैं तो जिस भी प्लेटफार्म पर वह शेयर करेंगे उनके दोस्त, रिश्तेदार और जान पहचान वाले आपके बारे में जानेंगे और बहुत से लोग आपकी वीडियो देखने जरूर आएंगे|
बस यही करते हैं बड़े युटयुबर्स, यही वजह है उनकी यूट्यूब वीडियो पर ज्यादा व्यूज आने का कारण क्योंकि उनकी वीडियो को 10 12 नहीं लाखों लोग शेयर करते हैं और उनसे लाखों नए लोग उस यूट्यूबरसे जुड़ते हैं| तो ऐसे ही कम्युनिटी का विस्तार होता है| तो आपको भी इन छोटी छोटी चीजों से बहुत कुछ सीखना पड़ेगा|
People Watch in Repeat
यह बहुत ही ज्यादा मेन मैटर है लेकिन इसके लिए आपका कंटेंट बहुत ही उम्दा होना चाहिए आप किसी भी कैटेगरी में वीडियो को डाल रहे हो| बड़े YouTuber जब कोई वीडियो को अपलोड करते हैं तो उनके बहुत से सब्सक्राइबर उनकी वीडियो को रिपीट में भी देखते हैं| ऐसा सबसे ज्यादा गाने, RAP, कॉमेडी वीडियो एंटरटेनमेंट की वीडियो में होता है, लेकिन बहुत सारे ऐसे YouTuber होते हैं जो अपनी वीडियो को ऐसा बनाते हैं ताकि उन्हें देखने वाले Viewers उनकी वीडियो को रिपीट में भी देखें| इसलिए उनके व्यूज बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं|
Gmail
आपने कभी यह नोटिस किया होगा, कि कभी-कभी आपके जीमेल आईडी पर भी कुछ YouTuber की वीडियो आती है| तो जो बड़े YouTubers होते हैं उनकी वीडियो को यूट्यूब खुद में खुद प्रमोट करता है| लेकिन यदि आपका कंटेंट अच्छा है और आपकी वीडियो की इंगेजमेंट, वॉच टाइम क्लिक थ्रू रेट (CTR) सब कुछ अच्छा है तो ऐसे में भी यूट्यूब आपके सब्सक्राइबर को जीमेल से भी नोटिफिकेशन भेजता है| ऐसे में व्यूज आने के चांस भी बढ़ जाते हैं| लेकिन ऐसा हर बार नहीं होता है|
Blog
बहुत सारे बड़े YouTubers ऐसे होते हैं जिनके खुद के Blog होते हैं, और यदि उनके ब्लॉग की Reach भी अच्छी होती है तो वहां से भी बहुत सारे व्यूज आते हैं| लेकिन यदि उनका Blog नहीं होता और वह फेमस है तो दूसरे ब्लॉगर उनकी वीडियो को और उनके कंटेंट को प्रमोट करते हैं ताकि उनके ब्लॉग में Views आए तो इनडायरेक्टली उस YouTuber को बहुत फायदा होता है| how to get more views on YouTube
लेकिन इसके अंदर भी एक कंडीशन है यदि YouTuber एवरेज है लेकिन ब्लॉग बहुत ही ज्यादा मशहूर है तो ऐसे में वह YouTuber उस बड़े ब्लॉगर को अपना कंटेंट डालने के लिए पैसे देता है| तो ऐसे में भी बहुत सारे व्यूज आते हैं|how to get more views on youtube paid
तो दोस्तों सारा खेल है कंटेंट का ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कोई पहले दिन से ही सक्सेसफुल बन गया है जो एक नॉर्मल व्यक्ति है, हां लेकिन जिसके पास पैसा है या वह पहले से सेलिब्रिटी है उसको समय नहीं लगेगा यूट्यूब पर आगे बढ़ने के लिए|
आपको बिल्कुल भी निराश नहीं होना है आपके जितने सब्सक्राइबर हैं आप उनसे खुश रहें और उन्हें अपना सबसे बेस्ट कंटेंट दें क्योंकि वही सब्सक्राइबर आपके लिए और नए सब्सक्राइबर लेकर के आएंगे| आप उनसे सवाल करें उनसे इंगेज रहें ऐसा करने पर आप देखेंगे धीरे-धीरे आपके भी सब्सक्राइबर और व्यूज बढ़ने लगेंगे| यदि आप शॉर्टकट से पापुलैरिटी पाना चाहते हैं तो जितनी जल्दी आप पापुलैरिटी पाएंगे उतनी ही जल्दी आप नीचे आएंगे| एक लॉन्ग टर्म पापुलैरिटी के लिए आपको थोड़ा सा सब्र करना पड़ेगा|
तो आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको विस्तार से बताया कि बड़े YouTuber कैसे आपने यूट्यूब वीडियो में ज्यादा व्यूज लेकर के आते हैं और उनके ज्यादा व्यूज कैसे आते हैं| तो आपने इस आर्टिकल से बहुत कुछ सीखा होगा और मैं आशा करता हूं कि आप अपने कंटेंट में इन सब चीजों को अपनाएंगे और निराश बिल्कुल नहीं होंगे| क्योंकि सफलता 1 दिन में हासिल नहीं होती है बड़ी सफलता के लिए आपको वक्त देना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है|
हमेशा की तरह मैं आपको अपने आर्टिकल में विस्तार से जानकारी देता हूं ताकि आपको किसी दूसरी वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता ना पड़े और आपको सभी काम की नॉलेज एक ही जगह पर मिल जाए जिससे आपका समय भी बचें, और आप जानते हैं समय कितना कीमती होता है उसका बचाव जरूर करना चाहिए|
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे अपने सोशल मीडिया पर अपने व्हाट्सएप और फेसबुक पर जरूर शेयर करें और फेसबुक पर हमारे पेज को जरुर टैग करें| अगर आपको कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं|
अगर आप सोशल मीडिया और तकनीक के बारे में आसान और हिंदी भाषा में जानना और सीखना चाहते हैं तक हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें आपको नीचे यूट्यूब चैनल का लिंक मिल जाएगा| आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद| आपका दिन शुभ हो|