How to increase YouTube Views अगर आपने कुछ ही समय पहले अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है, और आपकी कोई भी Videos में Views नहीं आते, तो आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गई अपनी YouTube Videos में Views कैसे बढ़ाएं | तो आपका स्वागत है Hello Honey Hira वेबसाइट में, तो मैं आपको पहले ही बता चुका हूं एक Professional YouTube Channel कैसे बनाते हैं, और साथ ही साथ यह भी बता चुका हूं – यूट्यूब से पैसे कमाने के 10 तरीके – |
लेकिन दिक्कत यहां आती है कि कैसे हम अपनी YouTube Videos में Views लेकर आए, क्योंकि अगर Video में Views आएंगे तो आपका यूट्यूब चैनल, बहुत तेजी से ग्रो करेगा |

How to Increase YouTube VIEWS !
आप सभी जानते हैं, वर्तमान में अगर हम यूट्यूब की बात करें तो बहुत ही ज्यादा कंपटीशन बढ़ गया है | जिससे अपने युटुब चैनल को दूसरों के यूट्यूब चैनल के सामने खड़ा करने में, बहुत मेहनत लगती है और साथ ही साथ आपको दिमाग लगाकर यूट्यूब पर काम करना पड़ता है जिससे आपका युटुब चैनल दूसरे बड़े युटुब चैनल से अलग ही दिखे | और अगर आप ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं आपको यूट्यूब में सफलता पाने के लिए कोई भी नहीं रोक सकता | तो क्या करें अगर आपकी यूट्यूब वीडियोस में Views नहीं आते हैं |
चिंता करने की बात नहीं है आज मैं आपको 5 ऐसे तरीके बताने वाला हूं जो अगर आप ध्यान से पढ़ लेंगे तो आपको बहुत ही ज्यादा फायदा मिलेगा और आपकी सभी YouTube Videos में Views धीरे-धीरे बढ़ने लग जाएंगे, और फिर एक वक्त ऐसा आएगा आपके वीडियो अपलोड करते हैं आपकी यूट्यूब वीडियो में बहुत सारे Views आ जाएंगे |
लेकिन यह बात नोट कर लीजिए मैं आपको इस पोस्ट के अंदर कोई भी गलत तरीके से Views लाने के, कोई भी तरीका नहीं बताऊंगा | मैं आपको एकदम Genuine का बताऊंगा, क्योंकि अगर आप किसी भी गलत तरीके से अपने यूट्यूब चैनल पर Views लेकर के आते हैं तो आपका You Tube Channel है भविष्य में बंद हो सकता है | How to Increase YouTube VIEWS
तो आज मैं इस पोस्ट में आपको वह सभी चीजें बताऊंगा जो यूट्यूब खुद कहता है कि ऐसा करने से आपकी यूट्यूब वीडियो में व्यू बढ़ेंगे, और आपका युटुब चैनल जल्दी ही ग्रो करेगा | मैं आपको यह भी बात बताना चाहता हूं यह तरीका दुनिया के सभी बड़े-बड़े YouTuber ने शुरुआती दिनों में यही तरीका अपनाया था |

अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा और ध्यान से जरूर पढ़ें इसे पढ़ने के बाद आपको समझ आ जाएगा कि आपको अपनी यूट्यूब वीडियो में Views बढ़ाने के लिए क्या-क्या करना पड़ेगा और आप क्या गलती करते थे जो वजह थी कि आपके कोई भी यूट्यूब वीडियो में View नहीं आते थे | चलिए बात करते हैं सीधे पॉइंट की अपनी यूट्यूब वीडियो में व्यूज कैसे बढ़ाए | how to increase YouTube views
दोस्तों सबसे पहले आपको यह दिमाग में अपने बात बैठा लेनी है कि चाहे आपके युटुब चैनल पर आपने जितनी वीडियो अपलोड करिए उसने अगर व्यूज कम आ रहे हैं तो आपको हार नहीं माननी है आपको लगातार अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो को अपलोड करते रहना है अभी से फायदा क्या होगा यह आपको आगे जानने को मिलेगा | तो मेरा दूसरा पॉइंट यह है कि आपको अपना कांटेक्ट अपलोड करना होगा जो आपने खुद बनाया है और आपका कांटेक्ट एकदम जेन्युइन होना ही चाहिए |
मैं आपको एक चेतावनी भी देना चाहता हूं आपको अपने यूट्यूब चैनल पर कोई भी फ्रॉड कॉन्टेंट को अपलोड नहीं करना है | उदाहरण के लिए गलत Click Bait जैसे मान लीजिए आपने अपनी यूट्यूब वीडियो में सैमसंग के मोबाइल फोन की बात करी है, और आप टाइटल में मोटरोला के बारे में बता रहे हो, और आपने थंबनेल में एप्पल के फोन के बारे में डाल रखा है – तो आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है यह बात आपको दिमाग में पूरी तरह से डाल लेनी है |
चलिए अब बात करते हैं जैसे कि मैंने आपको ऊपर बोला था कि आज इस पोस्ट में मैं आपको 5 तरीके बताने वाला हूं जिससे आपकी YouTube Videos मैं व्यूज आने लगेंगे – लेकिन इसमें नोट करने वाली बात है की ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा कि जैसे ही आप इस प्रक्रिया को अपनाएंगे और वैसे ही आपके यूट्यूब वीडियोस में Views आने लगेंगे | आपको सबर और थोड़ा सा wait करना पड़ेगा |
तो अगर आप Ready है तो अब मैं आपको 5 प्रोफेशनल तरीके बताने वाला हूं | आपने शायद इन तरीकों के बारे में पहले पढ़ा हो सकता है, लेकिन मैं गारंटी के साथ क्या सकता हूं आपको जो तरीके मैं बताने वाला हूं ना विस्तार से वह कोई भी नहीं बताएगा – जो निम्नलिखित है |
- Title
- Tags
- Description
- Thumbnail
- Comments
1. Title
दोस्तों सबसे पहले बात करते हैं वीडियो के टाइटल की सबसे नए YouTuber क्या करते हैं – शायद आप भी ऐसा करते होंगे कि वह दूसरे बड़े YouTuber जिनकी वीडियो पर बहुत सारे व्यूज आ रखे हैं उनके टाइटल को कॉपी करते हैं अपनी वीडियो में डाल देते हैं, आपको क्या लगता है ऐसा करने से आपके भी व्यूज पड़ जाएंगे – अगर आपको ऐसा लगता है तो आपकी सोच बहुत ही ज्यादा गलत है |

मैं आपको छोटा सा उदाहरण दे देता हूं जो बड़ा युटयुबर है ना उसके इतने सारे सब्सक्राइबर हैं कि वह अपने यूट्यूब टाइटल पर कुछ भी नहीं डालेगा ना फिर भी उसके व्यूज आएंगे लेकिन एक छोटा YouTuber और एक नया YouTuber इन्हें YouTube SEO को अच्छी तरह से फॉलो करना पड़ता है, और यदि वह YouTube Advanced SEO को अच्छे से फॉलो कर लेता है तो उसका यूट्यूब चैनल ग्रो करने लगता है | how to get more views on youtube
तो हम बात कर रहे हैं टाइटल की तो सबसे पहली चीज है टाइटल ऐसा रखें जो लोगों को समझ आए मतलब आसान और छोटा | अब आपको टाइटल को छोटा कैसे रखना है तो सबसे पहले चीज है आप यह दिमाग में डाल ले टाइटल हमेशा 60 शब्दों का होना चाहिए | ना इससे कम नाइस से ज्यादा | लेकिन इसके अंदर भी आपको यह समझना होगा कि हम अपने यूट्यूब वीडियो का टाइटल कैसे बनाए | How to increase YouTube Views
तो उसके लिए हमारे को कुछ फैक्टर पर काम करना पड़ता है, जैसे कि टाइटल में Keyword कहां डालना है और कैसे डालना है | तो अगर आप यह जानना चाहते हैं तो मैंने इसके बारे में पूरा विस्तार से बता रखा है | आप नीचे दी गई वीडियो को देखें और समझे यूट्यूब का टाइटल प्रोफेशनल तरीके से कैसे बनाया जाता है |
2. Tags
तो चलिए अब बात करते हैं TAGS के बारे में, तो आपको शायद ही पता होगा कीTags को Keyword भी कहते हैं | बहुत सारे लोग ऐसे भी होते हैं जो बड़े YouTuber के सारे के सारे Tags को कॉपी करके अपनी वीडियो में डाल लेते हैं ऐसा होने बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि जैसा कि मैंने आपको टाइटल वाले सेक्शन में बताया था कि अगर कोई बड़ा YouTuber कुछ नहीं डालेगा तो भी उसके Views आएंगे, और जो बड़ा यूट्यूब पर होता है वह High Competition Keywords को डालता है तो आपको उन टैग्स को बिल्कुल भी कॉपी नहीं करना चाहिए |

चलिए अब Tags या Keyword को विस्तार से समझते हैं, मान लीजिए अगर मैं यूट्यूब पर सर्च करता हूं “How to GET MORE VIEWS on YouTube” तो यह एक Tag या Keyword हो जाता है | अब ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि सभी लोग यह ही Keyword को सर्च कर रहे होंगे, बहुत सारे लोग यह भी सर्च कर सकते हैं की “How to Increase YouTube VIEWS” या हो सकता है इनसे Related दूसरे Keywords | आप शायद जानते होंगे कि एक ही टॉपिक के बहुत सारे कीवर्ड होते हैं | तो आपको अपनी यूट्यूब वीडियो में Keywords या Tags कुछ जरूर लगाना चाहिए |how to increase youtube subscribers
तो जब भी आप कोई वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते हैं, तो आपको अपलोड करते समय नीचे Tags डालने का ऑप्शन मिलता है आपको उस जगह पर Tags डालने पड़ते हैं, लेकिन अब आपके दिमाग में यह आ सकता है कि हम अपनी वीडियो में टैग्स कैसे डालें और किस प्रकार के टैग हमारी यूट्यूब वीडियो में Views लेकर के आ सकते हैं | तो अपनी यूट्यूब वीडियो के लिए यदि आप रिलेटेड टैग या कीवर्ड को सर्च करना चाहते हैं तो उसके लिए एक प्रोफेशनल तरीका है जिसकी मदद से आप अपनी यूट्यूब वीडियो के Focus Keyword की मदद से Related Tags ढूंढ सकते हो|
आपको वह सभी Tags को अपनी यूट्यूब वीडियो के टैग्स सेक्शन में डालना होगा | साथ ही साथ आपको उस टैग्स सेक्शन में फोकस कीवर्ड को भी डालना होगा | आपको नीचे दी गई वीडियो में मैंने एडवांस तरीके से बताया है कि आप अपनी यूट्यूब वीडियो के लिए टैग्स को कैसे सर्च कर सकते हो | तो वह वीडियो जरूर देखें |
3. Description
तो आप बात करते हैं तीसरी मेन चीज की जो होती है Description | तो मैं आपको बता दूं वीडियो की डिस्क्रिप्शन भी उतनी ही जरूरी है जितना की वीडियो का टाइटल और वीडियो के टैग्स, और यदि आप वीडियो की डिस्क्रिप्शन को सही तरीके से ऑप्टिमाइज करके यानी कि सही तरीके से लिखते हैं तो यह बहुत ज्यादा मददगार हो जाता है आपकी यूट्यूब वीडियो को रैंक करवाने में और यदि आपकी YouTube वीडियो रैंक कर जाती है तो आपके युटुब वीडियो पर व्यूज सर्च रिजल्ट से आते हैं जिसे यूट्यूब बहुत ज्यादा मानता है और भविष्य में आपकी वीडियो को बहुत ज्यादा प्रमोट करता है| How to increase YouTube Views

अब इसमें भी बहुत सारे नासमझ नए YouTuber या फिर बहुत सारे ऐसे YouTuber जो दूसरे YouTuber की वीडियो में दिए डिस्क्रिप्शन को कॉपी कर लेते हैं और अपनी वीडियो में डाल देते हैं | ऐसा करने पर उन्हें कोई फायदा नहीं होता बल्कि नुकसान ही होता है | तो मेरी सलाह है कभी भी दूसरी YouTuber की वीडियो की डिस्क्रिप्शन को कॉपी नहीं करना चाहिए |How to increase YouTube Views
YouTube Video Description लिखने का एक अलग ही तरीका है क्योंकि अगर आप कोई वीडियो भी डिस्क्रिप्शन लेते हैं उसके अंदर कितने कीवर्ड होने चाहिए, कितनी बड़ी होनी चाहिए यह सब Factor जरूरी होते हैं | तो आप बात करते हैं एक प्रोफेशनल यूट्यूब वीडियो की डिस्क्रिप्शन को कैसे लिखा जाता है | इसके ऊपर मैंने बहुत ही ज्यादा विस्तार से बताया है, तो आपको नीचे दी गई वीडियो में वह सभी जानकारी मिल जाएगी आप वीडियो जरुर देखें |
4. Thumbnail
तो सबसे पहले बात करते हैं एक बेसिक सवाल की बहुत सारे लोगों को यह पता होगा, लेकिन कुछ लोग ऐसे हो सकते हैं जिन्हें यह चीज ना बताओ तो मैं उनको बताना चाहता हूं कि अगर उनके मन में सवाल है थंबनेल Thumbnail क्या होता है ? तुम्हें बताना चाहूंगा कि थंबनेल वह होता है जब आप वीडियो को ओपन करने के लिए सबसे पहले पिक्चर या फोटो देखते हो, उसे थंबनेल Thumbnail कहते हैं, अपनी यूट्यूब वीडियो के लिए थंबनेल लगाना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है | How to increase YouTube Views

आप खुद का एक उदाहरण ले सकते हो जब आप कोई इंटरेस्टिंग या अट्रैक्टिव सा थंबनेल देखते हो तो आप उस वीडियो को क्लिक जरूर करते हो | तो ऐसे ही आपको अपनी वीडियो के लिए अट्रैक्टिव और इंटरेस्टिंग थंबनेल बनाना चाहिए | क्योंकि आपने देखा होगा और यह फैक्ट भी है कि यदि किसी वीडियो का थंबनेल बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव होता है इंटरेस्टिंग होता है तो उस वीडियो पर ज्यादा व्यूज आते हैं | और युटुब भी यह रिकमेंड करता है कि आपको अपनी यूट्यूब वीडियो का थंबनेल बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव बनाना चाहिए क्योंकि यह ज्यादा व्यूज बढ़ाने में बहुत ज्यादा कारगर साबित होता है |how to increase youtube views
थंबनेल बनाने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से बहुत सारी एप्लीकेशन मिल जाएगी जिसकी मदद से आप अपनी वीडियो के लिए थंबनेल बना सकते हो | यदि आपके पास कंप्यूटर है और आप प्रोफेशनल थंबनेल बनाना चाहते हो तो उसके लिए आपकी कंप्यूटर में फोटोशॉप होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है क्योंकि फोटोशॉप की मदद से आप बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टिंग और अट्रैक्टिव थंबनेल बना सकते हो जो दिखने में एकदम प्रोफेशनल लगते हैं |
बड़े-बड़े YouTuber भी Adobe Photoshop का इस्तेमाल करते हैं | लेकिन अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है या फिर आपको इतने अच्छे से एडिटिंग नहीं आती है, या यह भी हो सकता है आपको फोटोशॉप का इस्तेमाल करना नहीं आता हो | तो भी आप ऑनलाइन बहुत ही बढ़िया बढ़िया थंबनेल बना सकते हो, और मजेदार बात यह है कि आपको उसके अंदर टेंपलेट दिए होते हैं बस आपको उसे एडिट करना होता है |
अगर आप जानना चाहते हैं किस फ्री में ऑनलाइन प्रोफेशनल थंबनेल कैसे बनाते हैं, तो उसके ऊपर मैंने विस्तार से पूरी एक वीडियो बना रखी है आप नीचे दी गई वीडियो को जरूर देखें | और आप अपने यूट्यूब वीडियो के लिए बढ़िया अट्रैक्टिव और प्रोफेशनल थंबनेल बनाएं | जिससे आपकी वीडियो में ज्यादा व्यूज आएंगे |
5. Comment
अगर आप अपनी यूट्यूब वीडियो में Views लाना चाहते हैं, तो यह तरीका भी बहुत ज्यादा कारगर साबित होता है | आप जानना चाहेंगे कैसे तो मैं आपको बताता हूं यदि आपका एक नया यूट्यूब चैनल है, या फिर आपका चैनल पुराना है लेकिन आपके यूट्यूब वीडियो में कोई Views नहीं आते, तो इस सिचुएशन में आपको दूसरे चैनल की वीडियो पर जाकर कमेंट करना चाहिए | How to increase YouTube Views

अब मैं बताता हूं क्यों, क्योंकि जब आपका चैनल नया होता है या फिर आपके चैनल के बारे में किसी को पता नहीं होगा तो कोई भी आपके चैनल पर विजिट नहीं करेगा और यह उनके लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है जिनकी वीडियो बहुत अच्छी होती हैं लेकिन उनके वीडियोस पर व्यूज नहीं आते, तो जब तक आप दूसरे YouTuber की वीडियो पर जाकर कमेंट नहीं करेंगे तब तक आपके चैनल के बारे में दूसरे लोगों को पता नहीं चलेगा |
लेकिन कमेंट करने का भी एक तरीका है ऐसा नहीं कि आप सिर्फ अपने चैनल का लिंक या फिर अपनी यूट्यूब वीडियो का लिंक दूसरे YouTuber की वीडियो में जाकर डाल देते हो आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह यूट्यूब कम्युनिटी गाइडलाइन के खिलाफ है | और यदि आपके कमेंट पर बार-बार कोई रिपोर्ट कर देगा तो आपका चैनल बंद हो सकता है |
तो हमें दूसरों की वीडियो पर कैसे कमेंट करना चाहिए और कैसे नहीं करना चाहिए इसके ऊपर मैंने पूरी जानकारी दे रखी है आपको नीचे दी गई वीडियो में पूरी की पूरी जानकारी मिल जाएगी कि हमें दूसरों की वीडियो पर जाकर कैसे कमेंट करना चाहिए | How to increase YouTube Views
दोस्तों आज की पोस्ट पर आपने सीखा, कि आप अपनी YouTube Video में Views को कैसे बढ़ा सकते हो | अगर आप मेरे बताए हुए इन पांचों पॉइंट को अप्लाई करोगे तो मैं आपको गारंटी के साथ कह सकता हूं, धीरे-धीरे आपकी वीडियो में व्यूज बढ़ने लग जाएंगे, और आपका चैनल ग्रो करने लगेगा | एक बात जरूर नोट कर लीजिए ऊपर दिए हुए सभी तरीके तभी कारगर करेंगे और आपका चैनल तभी ग्रो करेगा जब आपका कंटेंट बहुत अच्छा होगा आपको दूसरे के कंटेंट को बिल्कुल भी कॉपी नहीं करना है अपना कांटेक्ट बनाइए अपना स्टाइल बनाइए और आप यूट्यूब पर तेजी से ग्रो करने लगेंगे |
तो आज की पोस्ट में बस इतना ही, अगर आपका कोई भी सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें मैं उसका जवाब जरूर दूंगा |
अगर आप सोशल मीडिया और तकनीक के बारे में आसान और हिंदी भाषा में सीखना और जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं| नीचे आपको लिंक मिल जाएगा | धन्यवाद
[…] YouTube Channel को ऑप्टिमाइज़ कैसे करे ? – यहाँ क… […]