क्या आप अपने YouTube Channel को Famous करना चाहते हो ? तो इस ब्लॉग में मैं तुम्हे Tips दूंगा की आप अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट कैसे कर सकते हो वो भी फ्री में |(How to Promote your YouTube Channel for FREE )
![TIPS To PROMOTE Your YouTube CHANNEL [100% FREE]- 2020 से पहले समझ लो !](https://hellohoneyhira.com/wp-content/uploads/2019/11/tips-to-promote-your-youtube-channel-1024x576.jpg)
How to PROMOTE YouTube Channel for Free in 2020
यूट्यूब (YouTube) पर फेमस होने के लिए आपको ये जानना बहुत ज़रूरी है की क्या क्या तरीके है जिस से हम अपने यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) को प्रमोट (Promote) कर सकते है वो भी फ्री (Free) में | मगर बड़े बड़े YouTubers आपको कभी नहीं बताएँगे की आप इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म (Social Media Platform) में कैसे ग्रो (Grow) कर सकते हो |वाजिव है क्यों वो अपने लिए एक कॉम्पिटिटर (Competitor) खड़ा करेंगे, है न |(How to Promote YouTube Channel for Free)
अपने यूट्यूब चैनल को सही तरीके से ग्रो करना मुश्किल नहीं है, बस आपको दिमाग लगा के काम करना है और इस ब्लॉग में बताई गयी मेरी सभी बातो को ध्यान से सुनना है |क्युकी इस ब्लॉग में मैं आपको बताऊंगा 5 टिप्स जिसका इस्तेमाल कर के आप भी यूट्यूब पर एक स्टार बन सकते हो | How to PROMOTE YouTube Channel
भंडारा चल रहा है ?
आपने देखा होगा आज कल यूट्यूब पर एक नया ट्रेंड (Trend) चल रखा है, की फ्री में प्रमोशन ! जिसमे होता क्या है एक YouTuber जिसके 10-15 हजार सब्सक्राइबर्स (Subscribers) हो गए है, वो लाइव स्ट्रीम (Live Stream) पर नए YouTubers के चैनल पर जाता है और अपने देखने वालो (Viewers) से कहता है जा के सब्सक्राइब (Subscribe) करो |ये तो वो ही बात हो गयी भंडारे वाला बता रहा है की भंडारा कैसे करते है |ज़रा सोच के देखिये ऐसे सब्सक्राइबर किस काम के जो आपके वीडियो ही न देखे |और ये तो आपको डिसाइड करना है की आपको भंडारे वाला बनना है या फिर एक ब्रांड (Brand)
ब्रांड एक दिन में नहीं बनते –
मैं आपको एक चीज़ बता दूँ की ब्रांड बनना एक दिन का काम नहीं है और अगर आप एक अच्छा खासा ब्रांड बनना चाहते है तो उसके लिए आपको टाइम देना होगा |दुनिया के बड़े बड़े YouTubers एक दिन में यूट्यूब स्टार (YouTube Star) नहीं बने है | How to PROMOTE YouTube Channel
PewDiePie पीयूडिपाई –

अगर हम PewDiePie की बात करे तो – जब PewDiePie ने अपने चैनल पर 100 वीडियो डाल दी थी तो उनके कुल 2500 सब्सक्राइबर थे | और आज उनके 1 Billion यानि की 100 करोड़ से ज़्यादा सब्सक्राइबर है |
PewDiePie गेमर (Gamer) है और Roast वीडियो भी डालते है | इन्होने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था 2010 में |
Mr. Beast –

अब बात करते है Mr. Beast की ये ऐसा है जो खाली यूट्यूब से ही लाखो डॉलर कमाता है |आपको जान कर हैरानी होगी लगातार 5 सालो तक वीडियो डालने के बाद को यूट्यूब में सफलता का मुँह देखना पड़ा |और आज ऐसा है की Mr. Beast बहुत से गेमर्स (Gamers) को उनकी लाइव स्ट्रीम (Live Stream) में हजारो डॉलर की डोनेशन दे देते है |
Marques Brownlee –

Tech की दुनिया एक जाना माना नाम Marques Brownlee , कौन है ऐसा जिसका यूट्यूब पर टेक का चैनल हो और वो Marques Brownlee को नहीं जानता हो |11 साल पहले ने यूट्यूब पर अपनी पहली वीडियो डाली और मज़ेदार बात ये है की जब उन्होंने अपने चैनल पर 100 वीडियो डाली तो उनके कुल 74 सब्सक्राइबर थे, है ना हैरानी वाली बात |और आज कोनसा ऐसा YouTuber है जो ना चाहता हो Marques के साथ Collabration करना |
How to Promote YouTube Channel – मुददे की बात
इसलिए आपको यूट्यूब पर ग्रो करने के लिए किसी भंडारे पर जाने की ज़रुरत नहीं बस जरूरत है अपने यूट्यूब चैनल पर थोड़ा सा काम करने की जो मैं आपको बताने वाला हूँ | तो नीचे बताई गयी मेरी टिप्स को आप अच्छे से समझ लो और कॉपी में नोट कर लो |How to PROMOTE YouTube Channel
नीचे दी गयी वीडियो में आपको साडी बाते सरल भाषा में समझने को मिलेगी |
आशा करता हूँ आपको ये ब्लॉग अच्छा लगा होगा , आप अपने विचार नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताये – और आप हमसे जुड़ सकते है हमारे सोशल मीडिया पर |
[…] अब आपका ये जानना भी ज़रूरी है की आप अपने यूट्यूब चैनल को फ्री में प्रमोट कैसे कर सकते हो […]
[…] आजकल लोग ये नहीं ढूंढते की YouTube par CHANNEL kaise Banaye, बल्कि ये ढूंढते है की YouTube par SUBSCRIBER Kaise Badhaye बिलकुल सही बात है भाई चैनल तो सभी बना लेते है, पर आज हम आपको बताएँगे की आप YouTube par SUBSCRIBER Kaise Badhaye. […]