Incognito Mode Kya hai – दोस्तों आप जानते ही हैं कि हर किसी के स्मार्टफोन में एक वेब ब्राउज़र जरूर होता है, चाहे वह वेब ब्राउज़र गूगल क्रोम का हो, मोज़िला फायरफॉक्स का हो, ओपेरा का हो या फिर यूसी ब्राउजर का | लेकिन जब वेब ब्राउज़र के अंदर एक ऐसा फीचर होता है जिसकी जानकारी बहुत ही कम लोगों को होती है| उनमें से एक फीचर का नाम है “Incognito Mode” या “Incognito Tab” |

क्या आप जानते हैं वेब ब्राउज़र में यह विशेष फीचर का मतलब क्या होता है, और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है, हम जानते हैं कि बहुत सारे लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है | लेकिन आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Incognito Mode Kya hai ? और Private Browsing इस्तेमाल करने के लिए Incognito Tab कैसे काम आता है ?
इस पोस्ट में हम वेब ब्राउज़र के एडवांस फीचर की जानकारी आपको देने वाले हैं, तो अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो प्लीज इस पोस्ट को जरूर अपने सोशल मीडिया में शेयर करना |
Incognito Mode या Incognito Tab क्या है? Google Chrome में Incognito Mode क्या होता है ?
किसी भी वेब ब्राउज़र, जैसे कि Google Chrome, Opera, Firefox आदि का हम जब भी इस्तेमाल करते हैं, और हम इंटरनेट पर जो भी एक्टिविटी करते हैं, जैसे कि कोई ब्लॉग पढ़ते हैं, कोई वीडियो देखते हैं, कोई भी वेबसाइट को ओपन करते हैं, अनेक प्रकार के Web Page खोलते हैं जानी जो भी हम क्रिया करते हैं किसी भी वेब ब्राउज़र में वह Web Browser हमारी सारी एक्टिविटी को स्टोर करता है |

यह सभी वेब ब्राउजर हमारी सारी इंफॉर्मेशन को ब्राउजिंग हिस्ट्री में सुरक्षित रखता है | कोई भी यदि आपका कंप्यूटर मोबाइल और लैपटॉप लेता है तो वह वेब ब्राउज़र मैं जाकर हिस्ट्री देख सकता है और यह जान सकता है कि आप इंटरनेट पर क्या क्या देखते हो, और कौन सी वेबसाइट खोलते हो, आखरी बार आपने कौन सी वेबसाइट को ओपन किया था | Incognito Mode Kya hai
यदि आपके दिमाग में यह चलता है कि, किसी को यह बिल्कुल पता नहीं चलेगा कि आपने कौन सी वेबसाइट को खोला था आपने क्या सर्च किया था, ऐसा किसी को नहीं पता चलेगा तो आप बिल्कुल ही गलत सोच रहे हैं | यदि हम किसी वेबसाइट को खोलते हैं और इस्तेमाल करने के बाद, या फिर उसी टाइम बंद कर देते हैं फिर भी वह वेबसाइट की इंफॉर्मेशन वेब ब्राउज़र अपनी हिस्ट्री में सुरक्षित रख लेता है |
तो अब आपके दिमाग में यह आएगा कि इससे बचने का क्या तरीका है, तो यह पोस्ट उसी के लिए है यानी कि Incognito Mode या Incognito Tab जी हां दोस्तों यदि आप चाहते हैं कि जब भी आप कोई वेबसाइट को सर्च करें या फिर कोई वेबसाइट को ओपन करें या कुछ भी सर्च करें आपकी इंफॉर्मेशन आपके वेब ब्राउज़र में स्टोर ना हो तो आप Incognito Mode या Incognito Tab का इस्तेमाल कर सकते हैं |
आपने वेब ब्राउज़र में यदि आप Incognito Mode का इस्तेमाल करते हैं तो आप सुनिश्चित हो जाइए आप कोई भी वीडियो देखते हैं, या कोई भी व्यक्ति को ओपन करते हैं किसी भी प्रकार की इनफार्मेशन आपके वेब ब्राउज़र में स्टोर नहीं रहेगी |
Incognito Mode Kya hai?
Incognito Mode ऐसा Mode होता है जिसकी मदद से जब भी आप इंटरनेट पर वेब ब्राउजिंग करते हैं, तो आपकी कोई भी इंफॉर्मेशन आपका वेब ब्राउजर स्टोर नहीं करता है | तो जब भी आपके अलावा कोई दूसरा आपकी कंप्यूटर लैपटॉप या फिर मोबाइल में वेब ब्राउज़र में आपकी Browsing हिस्ट्री को चेक करेगा तो उसे बिल्कुल भी यह पता नहीं चलेगा, कि आपने Incognito Tab कौन सी वेबसाइट को खोला था या फिर कौन सी वीडियो को देखा था |

तो इसी तरह आप कॉग्निटो मोड का यूज़ करके किसी भी तरह की Private वेब ब्राउजिंग कर सकते हैं | इनकॉग्निटो मॉड को प्राइवेट वेब ब्राउजिंग भी कहा जाता है |
अगर हम गूगल क्रोम की बात करें तो इस वेब ब्राउज़र के अंदर इस मोड़ को Incognito Mode या Incognito Tab कहा जाता है |
लेकिन अगर हम Opera Browser की बात करें, तो इसके अंदर इसको Private Tab और Incognito Mode के नाम से जाना जाता है |
Incognito Mode का इस्तेमाल Google Chrome Browser में कैसे करें ? तो यदि आप Google Chrome Browser का इस्तेमाल करते हैं, तो Incognito Tab का फीचर इस्तेमाल करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा |
Step 1 : तो सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में क्रोम ब्राउजर को खोलना पड़ेगा | इसके बाद आपको ऊपर की तरफ दाएं तरफ तीन बिंदु दिखाई देंगे | आपको इस पर क्लिक करना है |
Step 2: इसके बाद आपकोNew Incognito Tab का ऑप्शन दिखेगा, आपने उस पर क्लिक करना है|

Step 3 : इसके बाद आपके मोबाइल के वेब ब्राउज़र में Incognito Mode ओपन हो जाएगा |
इसके बाद आप ऊपर Search or Type URL पर क्लिक करें, और जो भी वेबसाइट को आपने ओपन करना है आप यहां पर उसका URL डालें | तो इस टैब के अंदर आप जिस भी वेबसाइट को खोलेंगे या जो भी वीडियो को देखेंगे मैं आपकी वेब ब्राउज़र की हिस्ट्री में स्टोर नहीं होगा |
इस तरह आप सीक्रेट वेब ब्राउजिंग कर सकते हैं |

इसके बाद जब भी आप प्राइवेट ब्राउजिंग करने के बाद वेबसाइट को बंद करना चाहते हैं, तो आपको ऊपर दाएं तरफ तीन बिंदुओं के साथ छोटा सा नंबर लिखा हुआ नजर आएगा यह उस टाइप की संख्या होगी आपने उस पर क्लिक करना है | Incognito Mode Kya hai
Step 4 : तो इंकॉग्निटो टैब को बंद करने के लिए, जैसे ही आप ऊपर के तीन बिंदुओं पर क्लिक करेंगे आपके टैब छोटे हो जाएंगे और उसके दाईं तरफ आपको क्रॉस का निशान देखेगा प्रजाति आप उस क्रॉस पर क्लिक करेंगे आपके वेब ब्राउज़र में Incognito Mode वाली विंडो का टैब बंद हो जाएगा |

इसी तरह आप ऊपर बताए गए सारे स्टेप्स को फॉलो करके अपने गूगल क्रोम वेब ब्राउज़र के अंदर इनकॉग्निटो मॉड का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी ब्राउजिंग हिस्ट्री को दूसरों से छुपा सकते हैं |
तो आप बात करते हैं कंप्यूटर पर या लैपटॉप में इनकॉग्निटो मॉड का इस्तेमाल कैसे करते हैं | तो इसके लिए आपको एक शॉर्टकट अपनाना पड़ेगा अपने कीबोर्ड में Ctrl + Shift + N को एक साथ दबाना पड़ेगा, इतना करने पर, आपके कंप्यूटर या लैपटॉप के गूगल क्रोम वेब ब्राउजर में Incognito Mode ओपन हो जाएगा |
नोट : इनकॉग्निटो मॉड का इस्तेमाल करके आप अपने कंप्यूटर की वेब हिस्ट्री को, अपने ही कंप्यूटर लैपटॉप या मोबाइल में दूसरों से बचा सकते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता कि इससे आपका IP Address आपके इंटरनेट प्रोवाइडर से बचें, अपने इंटरनेट प्रोवाइडर से अपने IP Address को कैसे बचाएं – इसके लिए आपको VPN का इस्तेमाल करना पड़ता है | जिससे आप अपनी लोकेशन को बदल सकते हैं | तो वीपीएन का इस्तेमाल कैसे करते हैं – और वीपीएन क्या होता है अगर आप जानना चाहते हैं | तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
VPN kya hota hai ? – Full Post
यदि आपको यह पोस्ट Incognito Mode Kya hai पसंद आई और आपको इसे कुछ सीखने को मिला तो प्लीज इसे अपने सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करें | धन्यवाद | और अगर आप सोशल मीडिया और तकनीक के बारे में आसान और हिंदी भाषा में सीखना चाहते हैं तो आप हमारे युटुब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं | आपको नीचे लिंक मिल जाएगा |