VPN kya hai आप जानते ही हैं बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है, बहुत सारे देशों में ब्लॉक हैं | तो अब आप उन सभी ब्लॉक वेबसाइट को अपने देश में कैसे एक्सेस कर सकते हैं, अगर आप उन सभी ब्लॉक वेबसाइट को अपने देश में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए आप VPN कमाल कर सकते हैं, VPN का यूज़ करके आप किसी भी ब्लॉक वेबसाइट को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं | VPN kya hai ? और मोबाइल और कंप्यूटर में VPN का इस्तेमाल कैसे करते हैं ?

VPN kya hai ? और मोबाइल और कंप्यूटर में VPN का इस्तेमाल कैसे करते हैं ?
तो आज किस पोस्ट में मैं आपको VPN यानी कि Virtual Private Network के बारे में बताऊंगा, VPN एक ऐसा नेटवर्क है जिसकी मदद से आप अपने IP Address को बदल सकते हैं साथ ही साथ आप अपनी लोकेशन को बदल सकते हैं और किसी भी ब्लॉक वेबसाइट को एक्सेस कर सकते हैं | चलिए अब इसके बारे में विस्तार से जानते हैं |VPN kya hai ? और मोबाइल और कंप्यूटर में VPN का इस्तेमाल कैसे करते हैं ?
VPN kya hai ?
VPN की Full Form है Virtual Private Network. इसे प्राइवेट नेटवर्क भी कहते हैं, इसकी मदद से आप दुनिया में कहीं भी और किसी भी नेटवर्क को एक्सेस कर सकते हैं | जब आप किसी भी VPN का इस्तेमाल करते हैं, तो वह नेटवर्क आपको अपनी तरफ से एक IP Address देता है और साथ-साथ आपके पास उसे एक्सेस करने का एक यूजर नेम और पासवर्ड होता है जिसकी हेल्प से आप दुनिया में किसी भी नेटवर्क को एक्सेस कर सकते हैं |

VPN नेटवर्क का इस्तेमाल ज्यादातर बड़ी-बड़ी कंपनियां अपनी वेबसाइट को एक्सेस करने में करती हैं उदाहरण के तौर पर बड़ी-बड़ी कॉर्पोरेट कंपनियां, एजुकेशन इंस्टिट्यूशन की वेबसाइट, गवर्नमेंट की वेबसाइट आदि का इस्तेमाल वी पी एन के साथ किया जाता है, क्योंकि आप जानते ही हैं इसके अंदर बहुत सा महत्वपूर्ण डाटा होता है, जो Hacker भी चुरा सकते हैं, इसीलिए विपिन का इस्तेमाल किया जाता है |
वीपीएन का इस्तेमाल करके डाटा को बहुत सीक्रेट तरीके से भेजा जा सकता है जब भी कोई डाटा VPN का इस्तेमाल करके भेजा जाता है तो किसी भी हैकर को यह पता नहीं चलता की डाटा कहां भेजा गया है और किसे भेजा गया है | तो यह एकदम सिक्योर हो जाता है | VPN kya hai ? और मोबाइल और कंप्यूटर में VPN का इस्तेमाल कैसे करते हैं ?
यदि आप VPN (Virtual Private Network) कॉल करना चाहते हैं, तो आपसे फ्री में भी इस्तेमाल कर सकते हैं और इसको पैसे देकर भी खरीदा जा सकता है | अब इन दोनों में कुछ फर्क होता है यदि आप कोई फ्री वाला VPN का इस्तेमाल करते हैं तो उसके अंदर बहुत सी Limitation होती है लेकिन यदि आप VPN को खरीदते हैं तो इसके अंदर आपको इस्तेमाल करने के लिए बहुत सारे फीचर मिल जाते हैं |
VPN Virtual Private Network का इस्तेमाल करने के नुकसान और फायदे –
- फ्री वाले VPN के अंदर आपको बहुत कम फीचर देखने को मिलते हैं, अब इसके अंदर आपको कोई पैसा तो देना नहीं होता तो कंपनी भी आपको इसके बढ़िया फीचर इस्तेमाल करने नहीं देती |
- यदि आप कोई भी ब्लॉक वेबसाइट को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप फ्री वाले वीपीएन का इस्तेमाल कर सकते हैं |
- यदि आप फ्री वाले वीपीएन का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको स्पीड बहुत कम मिलती है साथी साथ आपको VPN एप्लीकेशन में बहुत सारे Ads देखने को मिलेंगे |
- यदि आप अपने डाटा को बहुत ज्यादा सिक्योर रखना चाहते हैं तो आप फ्री वाले वीपीएन का इस्तेमाल ना करें | क्योंकि फ्री वाले वीपीएन जो कंपनी आपको प्रोवाइड करती है वह कंपनी आपके डाटा को अपने प्रॉफिट के लिए बेच भी सकती है |

Paid VPN ( Virtual Private Network) इस्तेमाल करने के फायदे |
- यदि आप कोई भी VPN सर्विस को खरीदेते हैं, टॉप का डाटा पूरी तरह से सुरक्षित होता है |
- यदि आप कोई VPN सर्विस को खरीद देते हैं, तो जिस कंपनी का आपने VPN खरीदा है तो कंपनीआपके डाटा को कभी नहीं बेचती न शेयर करती है |
- यदि आप कोई वी पी एन Paid सर्विस लेते हैं, तो आपको उसके अंदर बहुत अच्छी स्पीड देखने को मिलती है साथी साथ आपको बहुत सारे फीचर भी मिलते हैं |
Computer में VPN का इस्तेमाल कैसे करें |
वैसे तो हम कंप्यूटर में VPN का इस्तेमाल मैनुअली कर सकते हैं, लेकिन उसका इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक IP Address, यूजर नेम और पासवर्ड का होना जरूरी है | यह आपको इंटरनेट से फ्री में मिल जाएगा या फिर आप इसे पैसों में भी खरीद सकते हैं | लेकिन आज मैं आपको एक सबसे बेहतरीन तरीका बताऊंगा जिससे आप बिल्कुल फ्री में वीपीएन का इस्तेमाल कर सकते हैं और यह वीपीएन जानी-मानी कंपनी Opera द्वारा दिया गया है जोकि एकदम सुरक्षित सबसे बेहतर बिल्कुल फ्री है चलिए सीखते हैं की VPN का इस्तेमाल कैसे करते हैं |VPN kya hai ? और मोबाइल और कंप्यूटर में VPN का इस्तेमाल कैसे करते हैं ?

- सबसे पहला स्टेप है, आपको अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में यदि आप वीपीएन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले Opera द्वारा दिए गए सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें और उसे इंस्टॉल करें आप इस सॉफ्टवेयर को नीचे दिए गए लिंक पर जाकर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और इंस्टॉल कर सकते हैं |
Download Opera Software

2. इस Opera सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने के बाद, आपको इसे ओपन करना होगा फिर आपको ऊपर बाई तरफ साइड मेंन्यू पर क्लिक करना है उसके बाद सेटिंग्स पर क्लिक करना है |

3. जब आप सेटिंग के अंदर चले जाएंगे वहां पर आपको Privacy & Security का ऑप्शन दिखेगा आपने उस पर क्लिक करना है | वहां पर आपको VPN का ऑप्शन दिखेगा जिसे आपने इनेबल करना है उसके लिए आपको Enable VPN वाले बॉक्स पर चेक करना है | जैसी आप इतना कर देंगे उसके बाद आपके Opera Browser में VPN एक्टिव यानी कि इनेबल हो जाएगा | इतना करने के बाद आप इस ब्राउजर में किसी भी ब्लॉक वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं | आपको कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा |

जैसे कि आप अपने ब्राउज़र की सेटिंग में VPN को इनेबल कर देते हैं, वैसे ही आपको आपके ब्राउज़र के URL के पास VPN लिखा हुआ दिखेगा इसका मतलब यह है कि आपके ब्राउज़र में VPN एक्टिव हो गया है अब आप इस पर क्लिक करके ऐसे ऑन या ऑफ कर सकते हैं | साथ ही साथ और अपनी लोकेशन को भी बदल सकते हैं | VPN kya hai ? और मोबाइल और कंप्यूटर में VPN का इस्तेमाल कैसे करते हैं ?

अपने Mobile में VPN का इस्तेमाल कैसे करें ?
यदि आप अपने मोबाइल फोन में VPN ( Virtual Private Network)का इस्तेमाल करना चाहते हैं. तो यह तो और भी ज्यादा आसान है सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना पड़ेगा यहां पर आपको बहुत सारे VPN मिल जाएंगे जिसका इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते हैं लेकिन मैं आपको सबसे बेस्ट VPN एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा बताऊंगा किस को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं |
क्योंकि जो एप्लीकेशन मैं आपको बताने वाला हूं उसके अंदर आपको किसी भी तरह के यूजर आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी नहीं | इस एप्लीकेशन की मदद से ऑटोमेटिक आपके मोबाइल फोन में वीपीएन की सेटिंग हो जाएगी इसके बाद आप आसानी से वीपीएन का इस्तेमाल कर सकते हैं | तो चलिए जानते हैं कि किस तरह से हम अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में वीपीएन का इस्तेमाल कर सकते हैं और किसी भी ब्लॉक वेबसाइट को चला सकते हैं |
- सबसे पहले आपको अपने फोन में बेस्ट वीपीएन एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना है आप नीचे दिए गए लिंक से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आप प्ले स्टोर पर जाकर भी इसे इंस्टॉल कर सकते हैं |
Download VPN Application

2. जब आप इसे अपने स्मार्टफोन पर इंस्टॉल कर लेंगे उसके बाद आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना है और आपको अपनी लोकेशन को सिलेक्ट करना है इसके बाद आपको नीचे कनेक्ट का ऑप्शन दिखेगा आपने उसे क्लिक करना है उस पर क्लिक कर देंगे आपके फोन में वीपीएन एक्टिव हो जाएगा |

सारांश : VPN को Virtual Private Network भी कहते हैं| VPN आपके डाटा को Encrypt कर देता है | इसकी मदद से आप किसी भी ब्लॉक वेबसाइट को कभी भी और कहीं भी अच्छे हैं | साथ ही साथ आप VPN की मदद से अपने IP Address को बदल सकते हैं जिसे आप किसी भी वेबसाइट को एक्सेस कर पाएंगे, यानी यह प्रोसेस जो होता है बिल्कुल ही सेफ और सिक्योर होता है |
इसका इस्तेमाल बड़े-बड़े बिजनेस में किया जाता है, एजुकेशन की वेबसाइट मैं भी इसका इस्तेमाल किया जाता है जैसे स्कूल और कॉलेज की वेबसाइट, बड़ी-बड़ी कारपेट कंपनी अभी इसका इस्तेमाल करती हैं | VPN का इस्तेमाल आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में कर सकते हैं | VPN kya hai ? और मोबाइल और कंप्यूटर में VPN का इस्तेमाल कैसे करते हैं ?
यदि आपको इस पोस्ट में कुछ सीखने को मिला तो प्लीज इस पोस्ट को अपने दोस्तों और अपनी सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें | और यदि आप तकनीक और सोशल मीडिया के बारे में आसान और हिंदी भाषा में सीखना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं | आपको नीचे लिंक मिल जा | धन्यवाद |
[…] VPN kya hai ? मोबाइल और कंप्यूटर में VPN इस्तेमा… […]
[…] VPN kya hai ? मोबाइल और कंप्यूटर में VPN इस्तेमा… […]
[…] […]
Useful Post, Thanks.