YouTube Advanced Settings – YouTube CHANNEL को फेमस करने के लिए आपका यूट्यूब चैनल सही व्यूअर के पास जाना बहुत ही ज़रूरी है , और उसके लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल पर बहुत सी सेटिंग्स करनी पड़ती है | तो क्या है यूट्यूब की सेटिंग्स जो 84 प्रतिशत लोग बिलकुल भी नहीं करते है | चलिए जानते है इस पोस्ट में |YouTube ADVANCED Settings – 2020 [HINDI]

आपके पास भी अपना एक YouTube Channel होगा जिसपर आप कड़ी मेहनत करते है पर आप परेशान हो जाते है क्युकी इतनी मेहनत करने के बावजूद भी view लगभग न के बराबर आते है | इसके बाद फिर दुबारा Video बनाने का मन नहीं करता, ऐसा नार्मल है क्युकी जब किसी मेहनत का कोई नतीजा निकलता नहीं तो हम उस काम से परेशान हो जाते है |
मगर आपको इतनी जल्दी हार नहीं माननी चाहिए क्युकी कोई प्रॉब्लम होती है तो उसका सलूशन भी होता है | तो अगर आपकी प्रॉब्लम भी ये ही है की आपकी video में व्यूज नहीं आते तो परेशान होने की ज़रुरत नहीं | बस आपको कुछ सेटिंग्स करनी है अपने यूट्यूब चैनल पर फिर आप देखेंगे की आपके चैनल पर भी धीरे धीरे Views बढ़ने लगे है | YouTube ADVANCED Settings – 2020 – YouTube CHANNEL SETTINGS – [HINDI]
YouTube Advanced Settings
सबसे पहले आपको एक सवाल अपने से पूछना होगा या जानना होगा की आपका यूट्यूब चैनल कितना पुराना है और आपने अपने यूट्यूब चैनल पर कितनी वीडियो को upload किया है | ये सवाल बहुत ही ज़्यादा ज़रूरी है क्युकी अगर आपका चैनल एक हफ्ते पुराना है और आपने सिर्फ 2 या 4 वीडियो ही अपने चैनल पर अपलोड की है तो आपको थोड़ा सबर करना होगा | लेकिन अगर आपका चैनल काफी पुराना है और आपने अपने चैनल पर 20 से 30 वीडियो अपलोड कर दी है और फिर भी आपकी videos में Views नहीं आते तो आपको कुछ एडवांस्ड सेटिंग्स करनी होगी अपने चैनल पर | जिससे आपके चैनल पर व्यूज और सब्सक्राइबर अच्छे से बढ़ने लगेंगे | ADVANCED Settings – 2020 [HINDI]

तो सबसे पहले तो आपको नीचे दी गयी वीडियो को ध्यान से देखना है और इसमें बताई गयी सारी सेटिंग्स को अपने चैनल पर करना है जिस से आपके चैनल को इनिशियल बूस्ट मिलेगा और आपका चैनल ज्यादा लोगो तक पहुंचेगा और YouTube ज़्यादा लोगो को आपका चैनल और आपकी वीडियो को recommend करेगा जिस से ऑटोमेटिकली आपकी वीडियोस पर व्यूज आने लगेंगे, और व्यूज बढ़ेंगे तो आपके चैनल पर सब्सक्राइबर भी तेजी से बढ़ेंगे | 2020 – YouTube Advanced SETTING – [HINDI]
दो चीज़े ध्यान में रखे |
तो आपने ये सारी बताई गयी सेटिंग को अपने चैनल पर लगा लिया होगा | अब मैं आपको एक और बात बता देता हूँ जिसे आपको अच्छे से समझ लेनी चाहिए की यूट्यूब वीडियो पर व्यूज लाने के लिए सबसे ज़रूरी है 2 चीज़े channel optimization और Video Optimization अभी जो आपने सेटिंग करी ये चैनल Optimization का एक पार्ट है और भी बहुत चीज़े होती है चैनल Optimization में जिसके बारे में मैं आपको आने वाली पोस्ट में ज़रूर बताऊंगा | और अगर वो पोस्ट अपलोड कर दूंगा तो आपको इसके नीचे लिंक मिल जायेगा |
Video Optimization में भी बहुत सी चीज़े आती है जैसे की Title, Description और Tags इतना ही नहीं THUMBNAIL, Sharing, Commenting ये सब चीज़े Video Optimization का पार्ट है | जिसका आपका जानना बहुत ज़रूरी है तो अगर आप इसके बारे में जानकारी लेना चाहते है तो कमेंट में हमे बताये |
तो अगर आप Tech और Social Media के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आप हमारे YouTube Channel को सब्सक्राइब कर सकते है |
Thanks you bro mujhe nahi pata tha in YOUTUBE ADVANCED SETTINGS ke baare me
Thats great bro – agar aapko ye post YouTube Advanced Settings ki acchi lagi to – check out my other post of YouTube se Paise Kaise Kamaye it will also help you.