अगर आप भी एक यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हो, जिस से आप अपने वीडियो को इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म में डालकर पैसे कमा सकते हो तो इस ब्लॉग में मैं आपको बताऊंगा की आप YouTube CHANNEL Kaise Banaye ? 2021
आज के समय में भारत के लोग मनोरंजन के लिए अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते है, अपनी मन पसंद की चीज़े देखने और सुनने के लिए, जिनमे से एक बेहतरीन प्लेटफार्म है यूट्यूब | YouTube एक बेहतरीन वेबसाइट है, जिसे हर कोई जानता है जैसे की आप, और इस्तेमाल भी करता है | यूट्यूब का इस्तेमाल लोग वीडियो देखने के लिए करते है, चाहे वो मूवी हो, गाने हो, ट्रेलर हो या कोई शिक्षा से जुडी वीडियो हो, इसकी वजह ये है की यूट्यूब में दुनिया की हर वीडियो है और मज़ेदार बात ये है की वो दुनिया की हर भाषा में उपलब्ध है |

How to Make YouTube Channel in Hindi 2021
YouTube दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो शेयरिंग वेबसाइट है, और दुनिया में सबसे ज़्यादा लोकप्रिय भी है, दुनिया की तो छोड़ो जनाब हिंदुस्तान में भी ये बहुत ही ज़्यादा लोकप्रिय है | इस वेबसाइट में आपको दुनिया की हर वो वीडियो देखने को मिल जाएगी जो आप सर्च करेंगे, और इसमें वीडियो कंटेंट हर भाषा में उपलब्ध है |
इस साइट का वीडियो कलेक्शन इतना बड़ा है की अगर इसे हम समुन्दर में डाले तो वो वीडियो से भर जाये | अब ये ऑटोमेटिकली तो आते नहीं है, इसे आप और हम जैसे लोग ही अपलोड करते है, तो वीडियो को यूट्यूब में अपलोड करने के लिए आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना होता है | तो आज आप सीखोगे की अपना YouTube CHANNEL Kaise Banaye ? 2021
यूट्यूब पर चैनल बनाना बहुत ही ज़्यादा आसान है, और इसके लिए आपको कोई अलग से अकाउंट बनाने की ज़रुरत नहीं पड़ती है, मतलब की अगर आपके पास अपनी जीमेल आईडी है तो आप उसी का इस्तेमाल करके यूट्यूब पर Sign In कर सकते हो और अपने जीमेल आईडी की मदद से अपने लिए एक YouTube Channel भी बना सकते हो |
अगर आप Google पर अभी तक सर्च कर रहे थे की YouTube par channel kaise banaye या YouTube Channel Kaise Banaye ? तो ख़ुशी की बात ये है की आपकी खोज पूरी हुई, अब आप इस ब्लॉग की मदद से आप आसान स्टेप्स में दीख जायेंगे | YouTube Channel Kaise Banaye
Step No.1 – Visit YouTube Website
सबसे पहला स्टेप है की, आपको अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर पर किसी भी वेब ब्राउज़र की मदद से यूट्यूब वेबसाइट www.YouTube.com पर विजिट करना है और ओपन करना है |
Step No.2 – Sign In on YouTube
यूट्यूब की वेबसाइट खुलने के बाद आपको ऊपर सीधे हाथ की तरफ एक “Sign In” बटन दिखेगा उस पर क्लिक कर के अपने Gmail ID से Log In हो जाये |

Step No.3 – Click on Your Channel

अपने अकाउंट पर Log In होने के बाद, आपको सीधे हाथ और ऊपर की तरफ एक फोटो नज़र आएगी उस पर क्लिक कर देना है, जिसके बाद आपको कई ऑप्शन दिखेंगे, आपके “Your Channel” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |
Step No.4 – Choose Channel Category
“Your Channel” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको अपने चैनल की को Choose करना है, तो उसके लिए आपको पिक्चर में दिखाए गए लिंक “Use a Business or Other Name” वाले ऑप्शन पर क्लिक करे |

अब आपको अगले पेज में अपने या के अनुसार ऑप्शन को सेलेक्ट करना है, आप नीचे लिखे कोई भी ऑप्शन का चुनाव अपनी पसंद के हिसाब से कर सकते है |
- Product or BRAND
- Company Institution or Organization
- Arts, Entertainment or Sports
- Other
इसके बाद आपने पर क्लिक कर देना है, जैसा की नीचे दी हुई फोटो में दिखाया गया है

Step No.5 – Customize YouTube Channel
अपने यूट्यूब चैनल को “Attractive” बनाने के लिए पर क्लिक करे, YouTube Channel का सूंदर दिखना भी बहुत ज़रूरी है |

Step No.6 – Set Profile Picture and Channel ART !
Customize Channel पर क्लिक करने के बाद आप अपने Channel के लिए प्रोफाइल पिक्चर को बदल सकते है साथ ही साथ आप Channel BANNER को भी बदल सकते है जो आपके चैनल को सूंदर और प्रोफेशनल बनता है |
तो दोस्तों आपका प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल अब बन कर पूरी तरह तैयार है, आपने ये बात नोटिस की होगी की कुछ ही स्टेप्स में आप अपने लिए एक चैनल बना सकते हो जो बहुत ही आसान है |
Main Point:
अगर हम आज के समय की बात करे तो इंडिया में 65 प्रतिशत लोग के बारे में अच्छे से जानते है, ये एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिस पर इंडिया के ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोग फ्री में वीडियो का आनंद लेते है और सीखते भी है|
YouTube मनोरंजन या शिक्षा लेने के साथ ही पैसे कमाने का एक बेहतरीन प्लेटफार्म है, जी हाँ दोस्तों आप वीडियो अपलोड करके YouTube Monetization द्वारा इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो | जिसके लिए आपको सिर्फ इतना जानना है की Apna YouTube CHANNEL kaise BANAYE 2021?
YouTube channel se paise kaise kamaye इसे जानने से पहले आपको ये बात की जानकारी होनी चाहिए की YouTube par apna Channel Kaise Banate hai 2021 तो अगर आपका भी अभी तक एक यूट्यूब चैनल नहीं है, और आपको भी YouTube Channel Banana है तो ऊपर दिए गए सारे स्टेप्स को फॉलो करे और अपने लिए एक नया Professional YouTube Channel बनाये |
अगर ये पोस्ट पसंद आयी की Apna YouTube CHANNEL kaise BANAYE ? तो इस पोस्ट को अपने फेसबुक या व्हाट्सप्प पर अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे, और पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत दिल से धन्यवाद |
[…] लोग ये नहीं ढूंढते की YouTube par CHANNEL kaise Banaye, बल्कि ये ढूंढते है की YouTube par SUBSCRIBER Kaise Badhaye […]
Yes you can – Check out my YouTube Channel for more Videos : http://www.youtube.com/c/honeyhira
[…] आप अपने YouTube Channel को Famous करना चाहते हो ? तो इस ब्लॉग में […]
[…] तो मैं आपको पहले ही बता चुका हूं एक Professional YouTube Channel कैसे बनाते हैं, और साथ ही साथ यह भी बता चुका हूं – […]
[…] […]
[…] […]