आजकल लोग ये नहीं ढूंढते की YouTube par CHANNEL kaise Banaye, बल्कि ये ढूंढते है की YouTube par apne Subscriber kaise badhaye बिलकुल सही बात है भाई चैनल तो सभी बना लेते है, पर आज हम आपको बताएँगे की आप YouTube par SUBSCRIBER Kaise Badhaye.

देखिये दोस्त बहुत से लोग आपको ये कहेंगे की आप ऐसा करके Apne YouTube SUBSCRIBER बड़ा सकते हो, वैसे करके सब्सक्राइबर बड़ा सकते हो, लेकिन मैं आपको सीधे सीधे सही बात बताऊंगा की जितना आसान वो लोग आपको बताते है उतना आसान है नहीं, भाई सीधी बात है फेमस होना इतना आसान होता तो हर कोई होता – आप भी इस बात को मानेगे |
आपको अगर सच में YouTube जैसे बड़े प्लॅटफॉम में फेमस होना है, उसके लिए तो आपको मेहनत करनी तो पड़ेगी ही – लेकिन हम आपको तरीका बता सकते है आपको क्या करना है, पर काम तो आपको ही करना पड़ेगा क्यों सही है न |youtube par subscriber kaise badhaye in hindi
तो YouTube par SUBSCRIBER Increase या बढ़ने के लिए आपको एक नहीं बल्कि कई चीज़ो का ध्यान रखना पड़ता है, क्युकी अगर आप खुद को ही ले लीजिये अगर कोई चीज़ आपको बेकार लगेगी तो आप उसे दुबारा से कभी इस्तेमाल नहीं करेंगे है न | तो ऐसा ही है आपको अपने चैनल को एक दम प्रोफेशनल बनाना पड़ेगा ताकि हो भी लोग आपकी वीडियो को पहली बार देखे और फिर आपके चैनल को देखे तो वो उस से आकर्षित हो आपके काम की सराहना करे और खुद म खुद सब्सक्राइब करे | अगर कोई व्यूअर खुद सब्सक्राइब करेगा वो भविष्य में आपको हर वीडियो देखेगा |

क्या Youtube SUBSCRIBERS खरीदना सही है ?
आपने बहुत सी वेबसाइट या लोग देखे भी होंगे की जो YouTube CHANNEL के SUBSCRIBER बेचते है, पर सोचने की बात ये है की, क्या हमे यूट्यूब के चैनल के लिए सब्सक्राइबर खरीदने चाहिए या फिर नहीं ? तो इसका जवाब सीधे सीधे नहीं है – अब शायद आप सोचे की भला ऐसा मैंने क्यों कहा की हमे यूट्यूब के सब्सक्राइबर नहीं खरीदने चाहिए तो चलिए इसका जवाब भी मैं आपको आसानी से दे देता हूँ |

ज़रा आप ये सोचिये जो आप सब्सक्राइबर खरीदने जा रहे है वो जब सच में है ही नहीं तो आपको उसका फायदा क्या ? मेरा कहने का मतलब है की भैया ये सब्सक्राइबर सिर्फ नंबर के है कुछ हैकिंग तकनीक का इस्तेमाल करके बस आपके सब्सक्राइबर के नंबर बढ़ाये जाते है ये चैनल जो सब्सक्राइब करते है ये फेक होते है, बिलकुल मरे हुए तो इनसे आपके चैनल का कोई भी फायदा नहीं होता बल्कि आपके चैनल का नुक्सान ही होता है और आपके पैसो का भी नुक्सान, तो आपको किसी की भी बातो में आकर अपने चैनल के लिए सब्सक्राइबर नहीं खरीदने चाहिए |

SUBSCRIBE For SUBSCRIBE करे क्या ?
ये सबसे मज़ाकिया चीज़ है, शायद आपने किया हो – भाई तू मेरे चैनल को सब्सक्राइब कर मैं तेरे चैनल को करता हूँ | अब बहुत से लोग कहेंगे की भैया sub 4 sub करना नहीं चाहिए, पर मैं आपको कहूंगा दिमाग लगा के करना चाहिए – कैसे चलिए इसके बारे में मैं आपको ज़रा विस्तार से समझा दू फिर आप दिमाग लगा के करोगे
देखिये सबसे पहले तो मैं आपको ये चेतावनी दे दूँ की कभी भी आप ये प्रक्रिया को कभी भी YouTube में न करे, आपका चैनल बैन हो सकता है और आपकी सारी मेहनत बेकार हो सकती है मैं नहीं चाहता आपका नुक्सान हो |
तो SUB 4 Sub या आज कल लोगो ने नए तरीके बना लिए है आप उसे अच्छे से जानते होंगे, तो चलिए एक उदाहरण के तौर पर समझते है, अगर आपका हिंदी का चैनल है या फिर अपनी मात्र भाषा में चैनल है – और मेरा चैनल अंग्रेजी में है तो अगर आप मुझसे कहेंगे की मेरे चैनल को सब्सक्राइब कर और मैं तेरे चैनल को करता हूँ तो अगर मुझे हिंदी नहीं आती तो मैं आपके चैनल को सब्सक्राइब कर भी दूंगा पर मेरे सब्सक्राइब करने से आपको कोई फायदा नहीं होगा है न |
तो अब जान लेते है इसका फायदा कैसे उठाये, देखिये आपको फेसबुक पर ऐसे ग्रुप ढूंढने पड़ेंगे जिस विषय पर आप वीडियो बनाते हो और आपकी भाषा को समझने वाले लोग जहा पर हो, तो अगर आप उन्ही लोगो से कहेंगे तो उनमे से आपको फायदा ज़रूर मिलेगा मगर इसमें भी एक चीज़ आपको ध्यान में रखनी ये होगी के आपको अपने कंटेंट को बहुत ही ज़्यादा अच्छा बनाना पड़ेगा | जिसके बारे में हम आगे और विस्तार से बात करेंगे |

Content पर फोकस करे |
अगर आप अपने YouTube Channel पर Subscriber को तेजी से बढ़ाना चाहते हो, तो सबसे ज़रूरी काम है की आपका Content बहुत ही बढ़िया और Unique होना चाहिए | दुनिया भर में कहा जाता है की Content is King और ये बात बिलकुल सही है, अगर आप अपने कंटेंट को अच्छा प्रदर्शित करेंगे तो आपके सब्सक्राइबर बहुत ही तेज़ी से बढ़ेंगे |आपको अपनी वीडियो को अच्छे से बनाना है, उसे अच्छे से एडिट करना है और वीडियो को ऐसा बनाये की आप अपने दर्शको को अपनी वीडियो के साथ जोड़े रखे ये बहुत ही ज़रूरी चीज़ है |
देखिये अब आप अपने वीडियो में और क्या क्या कर सकते है जिस से आपका कंटेंट और अधिक लोगो को पसंद आये आप कैसे लोगो को अपने साथ जोड़ सकते है | इसका बहुत ही बढ़िया उदाहरण आपको नीचे दिए गयी वीडियो में मिलेगा, जिसकी मदद से आप अपने कंटेंट को और अधिक बढ़िया बना सकते हो
यदि आप और अधिक यूट्यूब के बारे में जानना चाहते है तो नीचे आपको पूरा कोर्स मिल जायेगा जिसकी मदद से आप अपने यूट्यूब चैनल में बदलाव करके अपने यूट्यूब चैनल को प्रोफेशनल बना सकते है |
ये कोर्स बिलकुल ही फ्री है
Bhai aap hame bataiye ki factTez Aur knowledge jaise channel kid categories me aate hai
Bro pehle aapko ye pata hona chahiye ke kid ka matlab kya hota hai matlab age ki baat kare to – Kid hote hai 12 sal tak k bache yani ki 1 saal se 8 se 12 saal tak ke bacche – ab aap ye soch sakte ho k unke liye kis type ki knowledge acchi hogi – ab baat rahi aapke answer ki – FactTez aur knowledge wale channel jo is se bade age ke hote hai jo bade logo ko samajh aane layak hote hai to obviously baccho ke kaam ke nahi hai – to i hope ke… Read more »
[…] कमाने के लिए सबसे जरूरी है ऑडियंस तो ऑडियंस कैसे बनाएं ऑडियंस बनाने के लिए सबसे पहले आपको […]
[…] यदि आपके चैनल पर लाखों संख्या में सब्सक्राइबर है और आपको लगता है कि आपकी ऑडियंस उस बिजनेस या प्रोडक्ट या सर्विस में इंटरेस्ट रखती है तो आप एक वीडियो बनाकर उस बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं एजेंसी या स्टार्टअप के बारे में लोगों को बता सकते हैं इसके बदले में एजेंसी आपको अच्छा खासा पैसा दे सकती है | YouTube SUBSCRIBERS Kaise Badhaye ? […]
[…] चैनल पर | जिससे आपके चैनल पर व्यूज और सब्सक्राइबर अच्छे से बढ़ने लगेंगे | ADVANCED Settings – 2020 – YouTube CHANNEL SETTINGS – […]