GAMING CHANNEL शुरू करके – YouTube se PAISE KAISE KAMAYE ? : आप जैसे बहुत सारे लोग होंगे जो गेम खेलना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं | तो क्या आप जानते हैं की गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं |
मैंने आपको आपने एक पोस्ट में 50 YouTube Channel Ideas के बारे में बताया था, जिसमें मैंने आपको एक Idea गेम खेलकर यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके के बारे में भी बताया था, वह सिर्फ एक आईडिया था लेकिन आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि Youtube Gaming Channel Start करके भी आप YouTube se PAISE Kamane ka Tarika |
तो आप यूट्यूब गेमिंग चैनल स्टार्ट करके लाखों रुपए कैसे कमा सकते हैं, तो अगर आपको इस बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो आपको मेरी इस पोस्ट को पूरा और ध्यान से पढ़ना पड़ेगा | इस पोस्ट में मैंने विस्तार से बताया है कि आप YouTube Gaming Channel Start करके लाखों रूपए कैसे कमा सकते हो |

YouTube se Paise Kamane ka Tarika !
आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि YouTube अपनी Gaming Category को बहुत ज्यादा बढ़ावा दे रहा है, जिससे आप बड़ी आसानी से अपने Gaming YouTube Channel को GROW कर सकते हो |
यदि आप Gaming Channel शुरू करने की बजाय किसी और Category में YouTube Channel की शुरुआत करते हो तो वहां से आप शायद ही ज्यादा पैसा कमा पाए और शायद ही आपका चैनल ग्रो करें, लेकिन मैं आपको बता दूं यदि आप YouTube पर एक Gaming Channel की शुरुआत करते हो तो आप 100% ग्रो करोगे और आपको बहुत ज्यादा Success मिलेगी क्योंकि मैं आपको बता दूं Gaming Channel Category मैं अभी बहुत ही कम Competition है| YouTube se paise kamane ka tarika
यही वजह है कि यदि आप एक अपना YouTube Gaming Channel की शुरुआत करते हो तो आप यूट्यूब से लाखों रुपए कमा सकते हो| क्योंकि यूट्यूब से आपको एक नहीं बल्कि बहुत सारे तरीके मिल जाते हैं जिससे आप सिर्फ गेमिंग चैनल से लाखों रुपए कमा सकते हो | चलिए अब इसके बारे में विस्तार से जानते हैं |how to start a gaming channel
YouTube Gaming Channel कैसे बनाते हैं ?
तो भाई YouTube Gaming Channel बनाना कोई भी मुश्किल काम नहीं है | जैसे आप कोई भी एक नॉर्मल YouTube Channel बनाते हो उसी तरह आप एक Gaming Channel भी बना सकते हो |

यूट्यूब पर यदि आप एक गेमिंग चैनल बनाना चाहते हो, तो उसके लिए आपके पास सबसे पहले एक Gmail ID या फिर एक Google Account होना जरूर चाहिए, जिसकी मदद से आप अपने लिए एक गेमिंग चैनल बना सकते हो | YouTube se PAISE KAISE KAMAYE ?
यदि आपके पास एक जीमेल आईडी या गूगल अकाउंट नहीं है तो सबसे पहले आपको अपने लिए एक जीमेल आईडी या फिर एक गूगल अकाउंट बनाना चाहिए | मैं आपको बता दूं कंफ्यूज होने की बात नहीं है जीमेल आईडी और गूगल अकाउंट एक ही बात है | यदि आप चाहते हैं तो मैं आपके लिए एक पोस्ट लिख दूंगा जिससे आप अपने लिए एक गूगल अकाउंट बना सकते हो | तुम मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं |
तो बात करते हैं युटुब गेमिंग चैनल कैसे बनाएं ?
- तो सबसे पहले आपको https://www.youtube.com पर जाना होगा, इसके बाद आपको |
- उस पेज पर जो Open होगा, उस पर अपने गूगल अकाउंट से या फिर अपनी जीमेल आईडी से लॉगइन करना पड़ेगा |
- फिर आपको ऊपर अपने प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक करना होगा, फिर आपको वहां पर My Channel का ऑप्शन दिखेगा, आप उस पर क्लिक करना है|
- उसके बाद आपको अपने चैनल का नाम डालना होगा, जो भी आप अपने चैनल का नाम रखना चाहते हैं | टेंशन नहीं लेनी आप अपना यूट्यूब चैनल का नाम बाद में भी बदल सकते हैं |
- इतना करने के बाद अब आपको अपने चैनल के लिए Channel Logo और एक Channel Art लगाना पड़ेगा |
यदि आपके पास अपने चैनल के लिए कोई भी Logo नहीं है, या कोई Channel Art नहीं है और आप एक Channel Logo या फिर Channel Art कैसे बनाते हैं जानना चाहते हैं तो भी आप मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, मैं आपके लिए आसान और बढ़िया तरीका बता दूंगा |
जैसे कि आपने ऊपर पढ़ा इतना करने के बाद, आप अपने लिए एक YouTube Gaming Channel बना लोगे |
Gaming Channel बनाने से पहले आपको यह बात ध्यान रखनी पड़ेगी और साथ ही साथ यह भी डिसाइड करना पड़ेगा कि आपको किस-किस टॉपिक पर वीडियो को डालना है |
अब आप यह सोचेंगे कि इसका फायदा क्या होगा, तो मैं आपको बता दूं इसका फायदा यह होगा कि आपको चैनल बनाने के बाद यह सोचना नहीं पड़ेगा कि मैं पहले कौन-कौन सी वीडियो डालू |
साथी साथ आपको एक और काम करना पड़ेगा आपको अपने लिए सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने चैनल से जुड़े Page बनाने पड़ेंगे, जिससे यदि आपको ही वीडियो अपने YouTube Gaming Channel पर डालोगे, तो आपको वह वीडियो को अपने सभी सोशल मीडिया पर शेयर करना पड़ेगा जिससे आपके शुरूआती Views आएंगे | इससे आपको आगे आने वाले दिनों में बहुत फायदा मिलेगा | YouTube se paise kamane ka tarika
YouTube Gaming Channel शुरू करने के बाद, आपको अपने चैनल पर काफी अच्छे अच्छे Videos को लगातार अपलोड करना है इसका फायदा यह होगा कि आने वाले दिनों में जैसे-जैसे आपके Views बढ़ते रहेंगे, वैसे वैसे यूट्यूब आपकी वीडियो को ज्यादा लोगों तक पहुंचाएगा |
तो मैं आपको इसमें एक टिप देना चाहता हूं आपको पहली वीडियो डालने के बाद उसे अपने सभी सोशल मीडिया पर शेयर करना है और सही जगह पर शेयर करना है जहां पर उस वीडियो को पसंद करने वाले लोग ज्यादा हो उसे फायदा यह होगा कि यदि आप की वीडियो बढ़िया हुई तो वह सभी लोग जो आपकी वीडियो को देखेंगे आपके चैनल को सब्सक्राइब करेंगे और आपके Active Viewers बहुत ज्यादा बढ़ेंगे |
Gaming Channel बनाकर पैसे कैसे कमाते हैं ? YouTube se Paise Kamane ka Tarika !
आप जानते ही होंगे बहुत सारे YouTubers ऐसे भी होते हैं, जो एक युटुब चैनल तो बना लेते हैं लेकिन उनको यह मालूम नहीं होता, क्या वह पैसे कहां से कमाए|

जाते लोगों को सिर्फ एक ही Google Adsense के बारे में पता होता है, कि वह अपने चैनल के लिए कमाई सिर्फ अपनी YouTube Videos को Google Adsense से Monetize करके ही पैसे कमा सकते हैं, या यूं कहे की अपने YouTube Videos पर Ads लगाकर ही पैसा कमाया जा सकता है | लेकिन मैं उनको बता दूं ऐसा बिल्कुल नहीं है YouTube से पैसे कमाने के और भी तरीके हैं | how to start a gaming channel
अब जिन लोगों को यह चीज पता ही नहीं है वह लोग उतना नहीं कमा सकते इतना कि वह मेहनत करते हैं | YouTube se PAISE KAISE KAMAYE ?
चलिए आप जानते हैं कि YouTube Gaming Channel बनाकर किन-किन तरीकों से आप पैसे कमा सकते हैं |
- Google Adsense
- Join Membership
- Super Chat
- Merchandise
- Affiliate Marketing
चलिए अब ऊपर बताई गई इन 6 चीजों को हम विस्तार से जानते हैं, कि हम इन सभी चीजों का यूट्यूब से पैसे कमाने में कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं |
1. Google Adsense
YouTube Gaming Channel शुरू करने के बाद सबसे पहला और सबसे मशहूर तरीका है Google Adsense, लेकिन यहां से पैसे कमाना इतना आसान नहीं है क्योंकि इसमें काफी समय लगता है | क्योंकि इसके लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल पर सबसे पहले 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का Watch Time पूरा करना पड़ता है वह भी सिर्फ आखरी 365 दिनों में |

क्योंकि यदि आप Google Adsense से पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपके यूट्यूब चैनल को सबसे पहले Monetize होना पड़ेगा और उसके लिए आपको ऊपर बताई गई दोनों चीजों को पूरा करना पड़ेगा | तो 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करने के लिए आपको कम से कम एक वीडियो को 10 मिनट लंबा बनाना पड़ेगा और इतना ही नहीं आपको उसे इंटरेस्टिंग बनाना पड़ेगा ताकि आपकी वीडियो को लोग कम से कम 5 से 6 मिनट मिनट देखें इसके साथ साथ आपकी वीडियो में कम से कम अगर हम मान के चले कि 5 मिनट लोग एवरेज देखते हैं आपकी वीडियो को तो उस वीडियो पर आपके 50 से 60 हजार Views होनी चाहिए | क्योंकि अगर हम 4000 घंटों को मिनट में बदले तो 2 लाख 40 हजार मिनट होने चाहिए | और वह भी पिछले 365 दिनों में |
इतना ही नहीं दोस्तों इसके साथ साथ आपको अपने चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर भी पूरे करने पड़ेंगे | उसके बाद आप अपने चैनल पर सभी वीडियो पर Ads लगाकर Google Adsense एक कमाई कर सकते हो | YouTube se PAISE KAISE KAMAYE ?
2. Super Chat
यदि आपका YouTube Channel Monetize है तो आपको यूट्यूब की तरफ से पैसे कमाने का एक और ऑप्शन मिलता है जिसका नाम है सुपर चैट Super Chat जी हां दोस्तों यदि आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज है और आपने अपने यूट्यूब चैनल पर सुपर चैट का ऑप्शन Enable नहीं किया है तो आप बहुत ही बड़ी गलती कर रहे हैं क्योंकि सुपर चैट की मदद से आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं |

यदि आप एक Live Stream करते हो इसके अंदर Super Chat का इस्तेमाल किया जाता है, जी हां दोस्तों यदि कोई YouTuber अपने चैनल पर लाइव करता है तो उस लाइव को देखने वाले सभी Viewer को Super Chat करने का ऑप्शन मिलता है | जिसकी मदद से Viewer अपने पसंदीदा YouTube Creator के लाइव स्ट्रीम में Shout Out पाने के लिए ₹20 और ₹40 से लेकर 10,000 रुपए तक जितना भी वह देना चाहे अपने पसंदीदा क्रिएटर को दे सकते हैं |
अच्छी बात यह है कि जिन भी लोगों को Gaming Videos देखना बहुत पसंद है मैं सभी लोग Super Chat जरूर देते हैं | YouTube se PAISE KAISE KAMAYE ?
उदाहरण के लिए यदि आप किसी बड़े YouTuber की Live Stream को देखते हैं वहां पर आपको बहुत से लोग Super Chat देते हुए नजर आएंगे | जिन्हें उस बड़े YouTube Creator से Shout Out जरूर मिलता है |
तो मैं आपको बता दूं यदि आपका युटुब चैनल Monetize है और आपने अभी तक अपने गेमिंग चैनल पर Super Chat क्या ऑप्शन को चालू नहीं किया है तो अब कर ले |
उसके लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब स्टूडियो YouTube Studio को Open करना होगा, वहां पर आपको एक Monetization का ऑप्शन दिखेगा|
उसके अंदर आपको दिखेगा एक Super Chat का ऑप्शन आपको उसे इनेबल करना होगा | उसके बाद आप Super Chat से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं | how to start a gaming channel
3. Join Membership
यूट्यूब ने अपने क्रिएटर्स को ज्यादा पैसा कमाने के लिए एक और नया फीचर दिया है किसका नाम है जॉइन मेंबरशिप (Join Membership) मगर इस तरीके से पैसा कमाने के लिए आपको थोड़ा टाइम लग जाता है क्योंकि यह पिक्चर आपको तभी मिलता है जब आपके युटुब चैनल पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर्स है|
यह फीचर आपको अपने युटुब चैनल के सब्सक्राइब अर्थ के साथ जुड़ने में बहुत मदद करता है | जो भी सब्सक्राइबर आपके साथ कनेक्ट रहना चाहता है वह स्क्राइबर्र आपके चैनल की मेंबरशिप लेता है जिसके लिए उसको कुछ पैसे देने पड़ते हैं, जो यूट्यूब आपको देता है | और बहुत सारे सब्सक्राइबर्स सिर्फ शाउट आउट Shout out पाने के लिए मेंबरशिप लेते हैं जिसके लिए उन्हें ₹59 से लेकर 2800 रुपए हर महीने के देने होते हैं | जो आपके खाते में जुड़ते हैं |
यदि किसी सब्सक्राइबर ने आपके चैनल की मेंबरशिप ली होती है, तो बेहतर क्राइबर को कुछ ज्यादा फीचर मिलते हैं जैसे कि जब भी आप लाइव स्ट्रीम Live Stream करते हैं, तो वह मेंबरशिप सब्सक्राइबर जब भी कमेंट करते हैं तो उनका कमेंट हमेशा हाईलाइट होता है, साथ ही साथ उन्हें सुपर स्टीकर भी मिलते हैं | जो चैट के दौरान वह इस्तेमाल कर सकते हैं | जिससे और लोगों को भी मेंबरशिप लेने की प्रेरणा मिलती है और जितने ज्यादा लोग आपके चैनल की मेंबरशिप लेते हैं उतना ही ज्यादा आपको फायदा मिलता है और आपकी कमाई उतनी ही बढ़ती है | YouTube se PAISE KAISE KAMAYE ?
4. Affiliate Marketing
आप में से बहुत सारे लोग जानते होंगे एफिलिएट मार्केटिंग Affiliate Marketing के बारे में लेकिन ऐसे भी बहुत सारे लोग होंगे जिन्हें एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में अभी तक नहीं पता चला होगा, दोस्तों उनको मैं बताना चाहता हूं कि आप यूट्यूब से एफिलिएट मार्केटिंग Affiliate Marketing की मदद से कितना ज्यादा पैसा कमा सकते हैं आप सोच भी नहीं सकते | एफिलिएट मार्केटिंग Affiliate Marketing बहुत जबरदस्त तरीका है पैसा कमाने का |

आप में से बहुत सारे लोग जानते होंगे एफिलिएट मार्केटिंग Affiliate Marketing के बारे में लेकिन ऐसे भी बहुत सारे लोग होंगे जिन्हें एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में अभी तक नहीं पता चला होगा, दोस्तों उनको मैं बताना चाहता हूं कि आप यूट्यूब से एफिलिएट मार्केटिंग Affiliate Marketing की मदद से कितना ज्यादा पैसा कमा सकते हैं आप सोच भी नहीं सकते | एफिलिएट मार्केटिंग Affiliate Marketing बहुत जबरदस्त तरीका है पैसा कमाने का |
चलिए बात करते हैं Affiliate Marketing क्या है ?
Affiliate Marketing एक ऐसा जरिया है जिसकी मदद से आप किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो | आपको करना क्या होता है, सिर्फ आपको किसी भी प्रोडक्ट का लिंक अपनी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा होता है | और यदि जो आपने लिंक को शेयर किया है उस लिंक के जरिए यदि कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसके बदले में कुछ परसेंट का कमीशन मिलता है | how to start a gaming channel
ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म है जो आपको अपना एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने की परमिशन देता है, उनमें से एक है अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम Amazon Affiliate Program जी हां दोस्तों यदि आप शुरुआत करना चाहते हैं तो यह Affiliate Program आपके लिए सबसे बेहतर होगा | यदि आप एक युटुब गेमिंग चैनल चलाते हैं और आप अपने सभी वीडियो के डिस्क्रिप्शन मैं एफिलिएट लिंक का इस्तेमाल करते हैं और आपके दिए हुए लिंक से यदि कोई व्यक्ति या आपका Viewer कोई सामान खरीदना है तो आपको उसका अच्छा खासा कमीशन मिलता है | YouTube se paise kamane ka tarika
5. Merchandise
चलिए बात करते हैं पांचवें तरीके की जिसका नाम है Merchandise आप जानते हैं इसका मतलब क्या होता है मैं आपको इसे आसान तरीके से समझाता हूं, मान लीजिए कि आप एक बहुत बड़े YouTuber बन गए हैं और आपके हर लाइव स्ट्रीम या वीडियोस में बहुत अच्छे Views आते हैं, जैसे कि आपने नाम सुना होगा Carryminati, Mortal, Dynamo Gaming, beast boy shub channel, और ऐसे बहुत बड़े-बड़े YouTubers है आप जानती हैं इनके कितने अच्छे Views आते हैं और इनकी हर लाइवस्ट्रीम में कितने सारे viewer एक बारी में देखते हैं तो इनसे उनकी Popularity का पता चलता है तो ऐसे ही यदि आप भी एक बड़े युटयुबर बन जाएंगे तो आप उस stage पर जाकर एक ब्रांड बन जाते हैं, उस समय पर आप अपने चैनल की Merchandise बनाकर बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं |

उदाहरण के लिए आप अपने चैनल के नाम से कुछ प्रोडक्ट जैसे कि – Coffee Mug , T- Shirt, Cap, Jacket, Pen आदि को लांच कर सकते हैं |
इन प्रोडक्ट को बेचने के लिए आप अपने लिए एक वेबसाइट भी बनवा सकते हैं, जहां पर से आपके सब्सक्राइबर ऑर्डर बुक कर सकते हैं फिर आप उनके एड्रेस लेकर उनके घर पर प्रोडक्ट को डिलीवर करवा सकते हैं, जिससे आप बहुत अच्छा खासा पैसा कमाएंगे |
यूट्यूब पर भी आपको अब ऐसा फीचर मिल जाता है जहां से आप अपनी Merchandise को सीधा अपने Viewer को बेच सकते हैं |
यदि आप एक गेमिंग चैनल बनाना चाहते हैं तो आपको नीचे बताई गई सारी बातों का ध्यान रखना पड़ेगा |
- यदि आप एक गेमिंग चैनल बनाते हैं तो आपके पास सिर्फ दो ऑप्शन होते हैं या तो आप अपने चैनल पर वीडियो अपलोड Video Upload कर सकते हैं या फिर आप अपने चैनल पर लाइव स्ट्रीम Live Stream कर सकते हैं |
- यदि आप अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम करना चाहते हैं तो उसके लिए मैं आपको एक सलाह दूंगा कि पहले आपको अपने चैनल पर युटुब वीडियो को अपलोड करना होगा ताकि आप अपने चैनल पर एक्टिव सब्सक्राइबर बढ़ेंगे और जब आपके 1000 स्क्राइबर पूरे हो जाएं उसके बाद आप लाइवस्ट्रीम करें |
- तीसरे तरीके को आपको ध्यान से सुनना होगा और समझना होगा आपको अपनी यूट्यूब वीडियो के लिए Thumbnail को बहुत ही अच्छा बनाना पड़ेगा क्योंकि जब यूट्यूब नए Viewer को आपकी वीडियो का Impression दिखाएगा तो बढ़िया थंबनेल Thumbnail की वजह से आपकी वीडियो पर ज्यादा क्लिक होने की संभावना बढ़ जाती है | तो पहले Thumbnail बनाने की Tutorial देखें और उसे अच्छे से सीखे |
- आपको अपने यूट्यूब चैनल पर हर रोज एक वीडियो अपलोड जरूर करनी पड़ेगी |
- आपने एक बात नोटिस करी होगी आजकल Pubg Mobile की वाइंस Vines बहुत बनाई जा रही है ऐसी वीडियो बना सकते हैं जो अभी Trending में चल रही है |
सारांश : आपने इस पोस्ट में सीखा कि आप एक युटुब गेमिंग चैनल स्टार्ट करके काफी अच्छा पैसा अलग अलग तरीके से कमा सकते हैं मैंने आपको इस पोस्ट में 5 तरीके से बताएं जिसकी मदद से आप अपने युटुब गेमिंग चैनल से पैसा कमा सकते हैं | आने वाले समय में और भी तरीके सामने आएंगे जिसकी वजह से आप यूट्यूब से और अधिक से अधिक पैसा कमा सकेंगे | YouTube se PAISE KAISE KAMAYE ?
तो आशा करता हूं आपको इस पोस्ट से काफी कुछ सीखने को मिला होगा, तो इस पोस्ट को अपने सभी सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें | मैं आपके लिए ऐसे ही अच्छे-अच्छे पोस्ट भविष्य में लाता रहूंगा | और यदि आप सोशल मीडिया और तकनीक के बारे में आसान और हिंदी भाषा में सीखना चाहते हैं तो आप हमारे युटुब चैनल, तकनीकी गुरुजी को सब्सक्राइब कर सकते हैं | आपको नीचे लिंक मिल जाओ | धन्यवाद
Nice👌👌
[…] GAMING CHANNEL शुरू करके Paise Kamaye ? […]